भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा करोड़ों की लागत से बना मॉडल स्कूल

नगवा ब्लाक के नंदना गांव में निर्माणाधीन माडल स्कूल बना शो पीस

निर्वाण टाइम्स
रामगढ़,सोनभद्र (संवाददाता)।विकासखंड नगवा में करोड़ों की लागत से बना मॉडल स्कूल भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया है या वित्तीय अनियमितता के चलते संपूर्ण कार्य ठप पड़ा हुआ है ।नक्सल प्रभावित क्षेत्र विकास खंड नगवा के नंदना ग्राम पंचायत में 2012 में करीब 3 करोड़ की लागत से मॉडल स्कूल का निर्माण शुरू किया गया था इसके पीछे क्षेत्र के गरीब आदिवासी बच्चों को सस्ती शिक्षा देना मकसद था,तथा क्षेत्र के लोगों में इसको लेकर खुशी भी देखी गई थी। स्कूल को 2015 तक पूर्ण कर यहां कक्षाएं संचालित की जानी थी लेकिन इसी बीच निर्माण कार्य पूर्ण होने की अवधि बढ़ाकर 2019 कर दी गई ।विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण तो हो गया है लेकिन प्लास्टर खिड़की दरवाजा फर्नीचर आदि का काम अभी तक नहीं हो सका है। विभागीय सूत्रों की मानें तो वित्तीय अनियमितता और धन अभाव के कारण वर्षों से विद्यालय भवन का निर्माण अधर में पड़ा हुआ है। मॉडल स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का सपना सजाए क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से स्कूल निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने की मांग किया है।