Sultanpur
गजल संग्रह “आईने में चांद” का हुआ विमोचन
सुल्तानपुर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार प्रदीप जी ने किया विमोचन
डॉ फूल कली गुप्ता “पूनम” द्वारा की गई है रचना
अमेठी। अमेठी तहसील क्षेत्र में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल व सुप्रसिद्ध कवित्री डॉ फूल कली गुप्ता “पूनम” द्वारा रचित गजल संग्रह “आईने में चांद” का विमोचन समारोह पूर्वक आयोजित कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्राओं ने वाणी वंदना, स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह को संबोधित करते हुए प्रख्यात साहित्यकार मुख्य अतिथि व अद्या प्रसाद सिंह “प्रदीप” ने कहा कि साहित्य साधना एक दुष्कर कार्य है। पूनम ने आइने में गजल संग्रह के माध्यम से अपनी कड़ी मेहनत और साहित्य के बदौलत जो कुछ परोसा है वह काबिले तारीफ है। “आईने में चांद” की ग़ज़ल समाज के लिए प्रेरणा दाई है। इसके एक-एक अक्षर बहुत कुछ बोल रहे हैं। यह ग़ज़ल संग्रह एक संकेत भी देता है कि भविष्य में उन्हें साहित्य के क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल होगा। साहित्यकार ने डॉक्टर पूनम गुप्ता को रानी लक्ष्मीबाई की संज्ञा दी और एक वाकए का जिक्र कर साबित करने का प्रयास भी किया। साथ ही साहित्यकार प्रदीप जी ने पूनम के व्यक्तित्व को भी मंच से साझा किया। भाजपा नेता काशी तिवारी ने कहा कि आईने में चांद गजल संग्रह के माध्यम से लोगों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर के उद्योगपति व भाजपा नेता राजेश अग्रहरी ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है। जिसके माध्यम से हम कुछ अनछुए पहलुओं को भी जान पाते हैं। इसमें साहित्य की भावनाएं छिपी होती हैं। आईने में चांद इसके लिए स्वयं परिपूर्ण गजल संग्रह है। डॉ फूल कली गुप्ता “पूनम” ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा द्वितीय गजल संग्रह आज समाज को समर्पित हो रहा है। इसके अक्षर-अक्षर में मेरी भावनाएं पिरोई हुई हैं। इस ग़ज़ल को तैयार करने में जिन्होंने भी मेरा प्रत्यक्ष, अप्रत्क्ष और मानसिक रूप से सहयोग किया है, मैं उनके प्रति आभार व्यक्त करती हूं। उन्होंने इसका श्रेय अपनी मां धनपति गुप्ता पूर्व प्रधान को दिया। उन्होंने कहा कि आज वह जो कुछ भी है और जो मुकाम हासिल कर रही हूं, उसमें उनकी मां का बड़ा योगदान है। कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार विनोद पाठक सहित तमाम लोगों ने संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व एमएलसी अशोक सिंह, समाज सेविका सुधा सिंह रामकुमार तिवारी, अनुपम पांडे, सुरेश सिंह, विजय कुमार, हेमलता श्रीवास्तव,रमाशंकर तिवारी आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अब्दुल हमीद ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा की वित्त एवं लेखा अधिकारी पायल सिंह जी ने कहा कि बड़ी सौभाग्य की बात है कि आज जिस स्कूल में उन्हें विशिष्ट अतिथि बनने का मौका मिला है वह भी इस छात्र की इस विद्यालय की छात्रा रही हैं