नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा कर करेततर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ की गई बैठक
गोरखपुर।नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा कर एवं करेततर विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में नए भवनों को कर के दायरे में शामिल करने तथा कर की वसूली बढ़ाए जाने हेतु निर्देश दिये गये।
बैठक में अभिषेक चौधरी एवं आतिफुल हक को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण स्पष्टीकरण दिया गया प्रतिदिन वसूली ना बढ़ाने एवं प्रतिदिन 20 नए भवनों पर करारोपण न करने पर इनके विरुद्ध निलंबन की संस्तुति जारी करने का आदेश दिया।
वही समस्त राजस्व निरीक्षक कर निरीक्षक एवं नायब मुहर्रिर को नए भवनों को कर के दायरे में शामिल करने हेतु निर्देशित किया गया। नए भवनों की जीआईएस नोटिस वितरण करने एवं जीआईएस के हिसाब से ही रोपण करने की जिम्मेदारी भी दी गई। इसके अलावा नया भवन की जी आईएस नोटिस का वितरण प्राथमिकता पर कराने हेतु आदेश दिया गया।
वही समस्त राजस्व निरीक्षक कर निरीक्षक एवं नया मुहर्रिर को जीआईएस सर्वे का बुकलेट आज ही प्राप्त करने हेतु नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि आज के बाद किसी भी राजस्व निरीक्षक का निरीक्षण एवं नायब मोहरिर को बुकलेट नहीं दिया जाएगा।रेंट एवं लाइसेंस विभाग की वसूली संतोषजनक में पाए जाने नहर आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई वही समस्त वसूली कर्ताओं को रेंट की वसूली समय से करने हेतु निर्देश दिया गया।
कर विभाग के विभागाध्यक्ष को कर्मचारियों को प्रार्थना पत्र प्राप्त कर ही अवकाश देने हेतु निर्देश दिया गया।