
गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा डोमिनगढ़ नाले पर नगर निगम द्वारा कराए जा रहे सफाई कार्य एवम डोमिनगढ़ और इलाहीबाग पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मुकेश रस्तोगी, सफाई निरीक्षक,राम विजय, गोविंद पांडेय और अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान डोमिनगढ़ स्टेशन के बगल के बड़े नाले में बड़े पोकलेन मशीन से नाले में जमा कूड़ा और सिल्ट निकाला जा रहा था। नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि नाला की सफाई के बाद निकलने वाले सिल्ट को एकला बंधा पर भेजा जा रहा है। नगर आयुक्त द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नालो से निकलने वाले सिल्ट को महेसरा स्थित नगर निगम की खाली जमीन पर भेजवाएँ।
डोमिनगढ़ स्टेशन के बगल का नाला कुछ ही दूर तक पक्का बना है एवम उसके आगे कच्चा नाला ही है। नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया कि डोमिनगढ़ नाले को पूरा पक्का कराने का प्रस्ताव त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत शासन में प्रेषित कराये। डोमिनगढ़ नाले में मोहनलालपूर के पास ह्यूम पाइप पड़ा है, सफाई निरीक्षक द्वारा बताया कि बरसात में यहाँ पर जलजमाव की समस्या उतपन्न हो जाती है। नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित अवर अभियंता को तुरंत निर्देशित कर यहाँ पर पुलिया बनाने का कार्य प्रारंभ कराएं।
डोमिनगढ़ पम्पिंग स्टेशन के निरीक्षण के दौरान सफाई निरीक्षक द्वारा बताया गया कि पम्पिंग स्टेशन के पीछे आ रहे नाले पर कुछ लोगो द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर निर्माण कार्य करा लिया गया है जिससे नाले की चौड़ाई बहुत कम हो गयी है एवम बारिश के समय जलनिकासी में समस्या होगी। नगर आयुक्त द्वारा नायब तहसीलदार एवम सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि नाले की पैमाईश करा लें एवम नाले पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कराने वालों को नोटिस देकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराएं।
वही नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि महानगर के समस्त नालो की 15-20 दिनों के अंतराल पर सफाई कराते रहे।