नगर निकाय चुनाव :  पार्षद कर सकेंगे केवल तीन लाख तक खर्च, जानिए मेयर प्रत्‍याशी कितना कर सकेंगे खर्च

लखनऊ।नगरीय निकाय चुनाव भी महंगाई से अछूता नहीं रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च की सीमा बढ़ा दी है। वहीं, प्रत्याशियों को जमानत राशि और नामांकन शुल्क के रूप में भी अब पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी।मेयर चुनाव की खर्च सीमा में पिछले चुनाव के सापेक्ष 15 लाख रुपये तक की वृद्धि की गई है। जबकि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के लिए खर्च की सीमा तीन से चार लाख रुपये तक बढ़ाई गई है। पार्षद के लिए खर्च की सीमा में एक लाख रुपये तक की वृद्धि की गई है।नामांकन पत्र और जमानत राशि के संबंध में भी आयोग के स्पष्ट निर्देश जारी हुए हैं। अब मेयर पद का नामांकन पत्र, एक हजार रुपये में मिलेगा जबकि जमानत राशि के रूप में 12 हजार रुपये प्रत्याशी को जमा कराने होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व महिला उम्मीदवारों को इसका आधा चुकाना होगा। उन्हें नामांकन पत्र के लिए 500 रुपये व जमानत राशि के लिए छह हजार रुपये जमा करने होंगे।

पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र 400 रुपये व जमानत राशि 2500 रुपये तय की गई है। यहां भी आरक्षित वर्गों के प्रत्याशियों को यह धनराशि आधी ही देनी होगी। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के लिए नामांकन पत्र 500 रुपये व जमानत राशि आठ हजार रुपये जमा होगी।

वहीं, सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र 200 रुपये व जमानत राशि दो हजार देनी पड़ेगी। सभी श्रेणियों में आरक्षित वर्ग के सभी प्रत्याशियों को इसका आधा ही वहन करना होगा। नगर पंचायत अध्यक्ष पद नामांकन पत्र 250 रुपये व जमानत राशि पांच हजार रुपये जमा करनी होगी। जबकि सदस्य नगर पंचायत पद के लिए नामांकन पत्र 100 रुपये व जमानत राशि दो हजार रुपये देने होंगे।

खर्च की सीमा में आया बदलाव

जमानत राशि

पदनाम – अधिकतम सीमा (पहले) – अधिकतम सीमा (अब)

महापौर (80 वार्ड से कम) – 20 लाख रुपये – 35 लाख रुपये

महापौर (80 वार्ड या अधिक) – 25 लाख रुपये – 40 लाख रुपये

पार्षद (नगर निगम) – दो लाख रुपये – तीन लाख रुपये

अध्यक्ष नगर पालिका परिषद (25-40 वार्ड) – छह लाख रुपये – नौ लाख रुपये

अध्यक्ष नगर पालिका परिषद (41-55 वार्ड) – आठ लाख रुपये – 12 लाख रुपये

सदस्य, नगर पालिका परिषद – डेढ़ लाख रुपये – दो लाख रुपये

अध्यक्ष नगर पंचायत – डेढ़ रुपये – 2.5 लाख रुपये

सदस्य नगर पंचायत – 30 हजार रुपये – 50 हजार रुपये

नामांकन शुल्क व जमानत राशि

पदनाम – नामांकन शुल्क – जमानत राशि

महापौर – 1000 रुपये – 12000 रुपये

महापौर (आरक्षित वर्ग) – 500 रुपये – 6000 रुपये

पार्षद – 400 रुपये – 2500 रुपये

पार्षद (आरक्षित वर्ग) – 200 रुपये – 1250 रुपये

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष – 500 रुपये – 8000 रुपये

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष (आरक्षित वर्ग) – 250 रुपये – 4000 रुपये

नगर पंचायत अध्यक्ष – 250 रुपये – 5000 रुपये

नगर पंचायत अध्यक्ष (आरक्षित वर्ग) – 125 रुपये – 2500 रुपये