NATIONAL NEWS
सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र में मुसाफिरखाना-देवरा मार्ग क्षति ग्रस्त
बल्दीराय(द्वारिका प्रसाद पाण्डेय )। संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर के मुसाफिरखाना-देवरा संपर्क मार्ग काफी दिन से बदहाली पर आंसू बहा रहा है। दिनभर धूल मिट्टी में आम आदमी को आना जाना पड़ता है।
जगह जगह सड़क उखड़ गई है। स्कूली बच्चें गिर कर चोटिल हो रहे हैं। पता ही नही चलता कि सड़क में गढ्ढा है कि गढ्ढे में सड़क।
बताते चलें कि इस समय क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का काम चल रहा है। जिसमें मिट्टी का काम जोरों पर चल रहा है।लोड डंम्फर के चलने से जगह जगह सड़क में गड्ढे हो गए हैं। पूर्वाचंल एक्सप्रेस वे पर काम करने वाली कार्यदायी संस्था का रवैया भी मनमाना है। बल्दीराय मुख्यालय होने की वजह से काफी लोगों का आना जाना दिन भर बना रहता है।
वहीं स्थानीय नागरिक विजय बहादुर सिंह का कहना है की सड़क पर चलना जान जोखिम में डालना है।
प्रधान महेश जायसवाल ने कहा कि पारा से बल्दीराय जाना युद्ध के लड़ने के बराबर है।अधिवक्ता धर्मेंद्र पाठक ने बताया कि सड़क खराब होने की वजह से राहगीर गिर कर चोटिल हो जाते है। इस तरफ सरकार और प्रशासन का ध्यान नही है।वर्षों से खराब पड़ी सड़क की दशा देखनी है कब तक ठीक होती है।