एनसीसी कैडेट्स ने वृक्षारोपण करके पर्यावरण प्रेम का दिया संदेश
गोरखपुर। 15 युपी गर्ल्स बटालियन से संबंध चन्द्रकान्ति रमावती देवी आर्य महिला पी०जी० कॉलेज गोरखपुर की एनसीसी कैडेट्स ने आज एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ अपर्णा मिश्रा के नेतृत्व में महाविद्यालय प्रांगण में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का अभियान चलाया। इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण में सागोन, शीशम, पीपल, नीम, जामुन सहजन आदि के लगभग 50 पौधों का रोपण किया गया। साथ ही पौधों को गोद लेकर उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया।
महाविद्यालय प्रबंधक डॉ विजयलक्ष्मी मिश्रा ने कैडेट्स को पौधरोपण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सभी एनसीसी कैडेट्स समाज के सभी वर्गों को पौधरोपण के इस पावन मुहिम में जोड़ने का कार्य करें। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ सुमन सिंह ने कहा कि पेड़ पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखें उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।
इस अवसर पर 15 यूपी गर्ल्स बटालियन से नायक सूबेदार पीके तिवारी एवं हबलदार मुकेश कुमार तथा सभी एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।