बस्ती(रुबल कमलापुरी)। NH,28,फोरलेन पर बस्ती जिले में कोतवाली क्षेत्र के मड़वानगर टोल प्लाजा के पास शुक्रवार को भोर में बिहार से हरियाणा और दिल्ली जा रही तीन बसें अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गईं। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बसों में फंसे लोगों यात्रियों को बाहर निकाला कोतवाल रामपाल यादव, चौकी प्रभारी बड़ेबन कुमार यादव, चौकी प्रभारी पटेल चौक राजन सिंह की टीम ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। पुलिस के अनुसार हादसे में गंभीर रूप से घायल बिहार प्रांत के बेतिया जिले के चंपटिया थाना के बरवा चाप निवासी बद्री शाह (35) की मौत हो गई है। जबकि इसी गांव के दिनेश (30), प्रहलाद (40) और पंजाब प्रांत के लुधियाना जिले के पायल थाना क्षेत्र के डीमोर निवासी अमरजीत (41) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। करीब डेढ़ दर्जन लोगों को आंशिक चोट आई है। जिला अस्पताल में दस लोगों को भर्ती कराया गया है।