![](https://nirvantimes.com/wp-content/uploads/2023/02/1c19c087c7dda18aa42a09824457832e1675655852820209_original.jpg)
मुम्बई। निमृत कौर अहलूवालिया बिग बॉस से बाहर हो गई है।बिग बॉस 16 में टॉप 5 फाइनल में पहुचने वाले शिव ठाकरे, प्रियंका चहर, अर्चना गौतम, एमसी स्टैन रहे।बिग बॉस में आई जनता ने वोटिंग की , जिसमे निमृत को सबसे कम वोट मिले, जिसके बाद निमृत को बिग बॉस से बाहर जाना पड़ा।