गोरखपुर नगर आयुक्त को निर्वाण टाइम्स टीम ने स्मृति चिन्ह देकर आयुक्त का किया सम्मान
गौरव सिंह सोगरवाल ने पूरे टीम का किया आभार व्यक्त
गोरखपुर(अमित कुमार)।गोरखपुर निर्वाण टाइम्स के सारे पत्रकार साथी नव नियुक्त नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल से एक खास मुलाकात की जिसमें नगर आयुक्त को सम्मानपत्र देकर पत्रकार साथियों ने सम्मानित किया और गोरखपुर शहर के होने वाली विकास कार्यों और चल रहे शहर में विकास कार्यों पर कुछ विशेष जानकारी ली।
नगर आयुक्त ने बताया कि बरसात का मौसम आ गया है और गोरखपुर में सबसे पुराना और बड़ी समस्या जलभराव को लेकर है ल। इस बार जल भराव से बचने के लिए शहर के सभी नालों की सफाई शुरू कर दी गई है पूरे शहर के वार्डो में काम लगभग चालू हो गया है शहर में बने सभी डिवाइडर पर लगे पौधों की सुरक्षा की बात पर और नगर आयुक्त ने बताया गोरखनाथ से कौड़िया जंगल तक डिवाइडर पर लगे पौधों की सुरक्षा के लिए बात चल रही है जिसमें इस तरीके के पौधे लगाने जाएंगे जिसको कोई जानवर खाए ना और पौधे का विकास तेजी से हो।
शहर में हो रहे ट्रैफिक जाम को लेकर बताया कि रोड के किनारे हुए अतिक्रमण पर फिर से एक्शन लेने की तैयारी शुरू हो गई है अतिक्रमण कर लेने से जाम की समस्या बढ़ती चली जा रही है जिसको लेकर जल्द ही कार्य शुरू किया जाना है और ट्रैफिक सिग्नल में भी जल्दी नयी तकनीकी की बात चल रही है इससे जाम होने की समस्या से निजात मिलेगा वही नगर निगम के आय कम होने पर बताया कि डेढ़ लाख घर ऐसे हैं जिन्होंने टैक्स नहीं जमा किया है और इतने ही घर टैक्स के दायरे से बाहर हैं जिनका सर्वे कराकर टैक्स के भुगतान के लिए नगर निगम कार्य कर रहा है और नगर निगम के संपत्ति पर जिन्होंने अवैध कब्जा कर रखा है उन पर नगर निगम जल्द ही एक्शन लेने वाला जिसमें न्यायालय द्वारा भी उन पर कार्रवाई की जाएगी।
गोरखपुर नगर आयुक्त ने सभी शहर वासियों से एक विशेष अनुरोध की है कि कोई भी कूड़ा कचरा नालियों और रोड पर ना फेंके व डस्टबिन का उपयोग करें जिससे शहर को साफ सुथरा और सुंदर वातावरण कायम रखा जा सके।