NO_SCHOOL_NO_FEES की मुहिम को मिल रहा भारी जन समर्थन

 

-अभिभावकों ने सराही हिन्दू जागरण मंच की फीस माफ़ी की मुहिम

उन्नाव (ब्यूरो रिपोर्ट)।आज हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी द्वारा कोरोना काल में स्कूलों के बंद रहने के दौरान फीस माफ़ी के लिए हस्ताक्षर अभियान के तहत शहर के निराला पार्क के पास मुहिम के लिए जनसमर्थन जुटाया गया जिसमे आम लोगो ने सहर्ष अपने हस्ताक्षर किए व मंच की मुहिम को सराहा साथ ही कहा हम आमलोग छोटे दुकानदार या प्राइवेट फैक्ट्रियो में काम करने वाले निम्न मध्यम वर्गीय लोग है ऐसे में जब रोजी रोटी चलाना ही मुश्किल हो रहा तब स्कूलों के न खुलने पर स्कूलों द्वारा फीस जमा करने का दबाव बनाना या बच्चे को स्कूल से निकाल देने की धमकी देना कहाँ तक उचित है।विमल द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा जब स्कूल खुले नही तो फीस किस बात की उपर से कुछ स्कूल तो मनमानी पर उतारू है फीस में ट्रांसपोर्ट चार्ज,कंप्यूटर फीस ,बिल्डिंग चार्ज आदि वसूल रहे और कुछ स्कूल तो फीस बढ़ाकर भी वसूल कर रहे, इसपर सरकार को स्पस्ट रूप से निर्देश देने चाहिए ताकि आमजन को थोड़ी राहत मिल सके उन्होंने कहा उनका उद्देश्य सिर्फ जनता की आवाज को सरकार तक पहुचाने का है ,उन्होंने इस मुहिम को समर्थन देने वाले लगभग जनपद के 1 दर्जन स्कूलों के मैनेजमेंट को धन्यवाद भी कहा।उन्होंने कहा कि बच्चो के अभिभावकों की पीड़ा को समझते हुये उत्तर प्रदेश सरकार स्कूल बंद रहने तक की फीस माफ करनी चाहिये व #NO_SCHOOL_NO_FEES की मुहिम से जुड़ने के लिये अभिभावकों से अपील की I
इस दौरान मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी ,जिला संयोजक हरीश महराज ,नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर ,नगर महामन्त्री धर्मेन्द्र शुक्ला ,युवा प्रभारी मनीष अवस्थी ,उपाध्यक्ष शिव सेवक त्रिपाठी ,उपाध्यक्ष शिवम् आजाद ,नगर उपाध्यक्ष अंशू शुक्ला ,नगर उपाध्यक्ष जय शिव अवस्थी ,उमा शुक्ला आदि पदाधिकारियों द्वारा अनवरत अलग अलग स्थानों में हस्ताक्षर अभियान चलाकर मुहिम से जुड़ने की अपील की जा रही है I