परिवार सहित सिक्किम घूमने गए थे, लैंड स्लाइड में दबने से हुई मौत
निर्वाण टाइम्स ब्यूरो
लखीमपुर – खीरी(चमन सिंह राणा/विमल मिश्रा)।बुधवार को पूरा जिला उस समय शोक में डूब गया जब सिक्किम से एक मनहूस खबर आई।एक हंसता खेलता परिवार पल भर में बिखर गया।सुकून के चंद पलों की तलाश में बड़े अरमान संजोकर सिक्किम घूमने गए इस परिवार की अब वहां से दो लाशें वापस आ रही हैं।पूरा जिला इस घटना से शोकाकुल है।
सीएमओ ऑफिस लखीमपुर खीरी में हेल्थ सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत बाल सिंह बेहद मिलनसार और जिंदादिल इंसान थे।अपने व्यस्त समय मे से कुछ समय निकालकर वह अपनी पत्नी और अपनी मासूम बिटिया के साथ फुर्सत के कुछ क्षणों में सिक्किम घूमने गए थे।लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।एक ही पल में इस परिवार को न जाने किसकी नजर लग गयी।लैंड स्लाइड में दबने से इस परिवार के मुखिया और उनकी मासूम बिटिया की दर्दनाक मौत हो गयी।सारी खुशियाँ पल भर में ही बिखर गयीं।गुरुवार शाम 5.30शव लखनऊ एयरपोर्ट पहुँचेंगे।पूरे परिवार में तो मातम पसरा ही है,इस घटना से पूरा जिला भी गमजदा है।