अमृत सरोवर पर बने सेल्फी प्वाइंट पर दिलाया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
भटहट/गोरखपुर।भटहट क्षेत्र के आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर के लिए चयनित तालाबों पर विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर शनिवार को सेल्फी प्वाइंट बनाया गया।खंड विकास अधिकारी कुमारी प्रियंका द्वारा अमृत सरोवरों पर पहुंचकर लोगों को पर्यावरण का संरक्षण करने का संकल्प दिलाया गया।
रामपुर बुजुर्ग में अमृत सरोवर के लिए चयनित तालाब के किनारे बीडीओ द्वारा बरगद का पौधा लगाया गया।साथ ही सचिव प्रशांत सहगल को तालाब के सुंदरीकरण का कार्य तत्काल शुरू कराने का निर्देश दिया गया।यहां बीडीओ एवं प्राविधिक सहायक कुमारी सलोनी द्वारा सेल्फी प्वाइंट पर खड़े होकर फोटो भी खिंचवाया गया। इसके पश्चात बीडीओ ने परशुरामपुर एवं ग्राम पंचायत सोहसा में अमृत सरोवर पर आयोजित कार्यक्रम का निरीक्षण किया।परशुरामपुर में अमृत सरोवर तालाब की साफ-सफाई नहीं कराने पर बीडीओ ने रोजगार सेवक को कड़ी फटकार लगाई। सचिव नवीन कुमार ने बताया कि अभी उन्हें नया चार्ज मिला है,वहीं ग्राम प्रधान श्रीमती बिंद्रावती देवी के पति ने बताया कि तकनीकी सहायक द्वारा सहयोग नहीं किए जाने के कारण अमृत सरोवर पर मनरेगा से संबंधित कार्य नहीं हो पा रहा है। बीडीओ ने ग्राम प्रधान एवं सचिव से समस्याओं को लिखित रूप से देने का निर्देश दिया।इसके पश्चात अधिकारियों ने सोहसां में स्थित अमृत सरोवर पर पहुंचकर साइट पर काम कर रहे मनरेगा मजदूरों को पर्यावरण संरक्षण एवं प्रत्येक व्यक्ति द्वारा एक पौधा लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प दिलाया। इसी प्रकार करमौरा में सचिव आनंद वरुण,आबादी सखनी में सचिव रामसागर गौतम आदि ने अमृत सरोवर पर कार्यक्रम संपन्न कराया। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी सहकारिता बृजेश कुमार राय,सचिव मनोज कुमार, ग्राम प्रधान सत्येंद्र कुमार सिंह,खजांची कन्नौजिया आदि लोग मौजूद रहे।