ईसानगर-खीरी(पुरुषोत्तम वर्मा)। ईसानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हल्का नंबर दो रहुआ पिकेट 10 कदम की दूरी पर हौसला बुलंद चोरों ने परचून की दिनेश कुमार दुकान में 1000000 रुपए की पीछे से नकाब लगाकर और लगे सीसीटीवी तोड़कर एलसीडी कैमरा उठा ले गए ।स्थानीय पुलिस के लिए चोरों द्वारा खुला चैलेंज फिर भी पुलिस मस्त जनता पस्त अपराधी व्यस्त ईसानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहुआ विकेट पर 2 महीना पहले रहुआ गांव में वीरेंद्र कुमार वर्मा के वहां 1500000 रुपए की हुई थी ,चोरी पुलिस ने ना तो आज तक एफ आई आर दर्ज की और ना ही हो सका खुलासा क्षेत्र में हो रही उठ रहे हैं। पुलिस ईसानगर पर निशान चोरियां नहीं पुलिस कर पा रही खुलासा पुलिस नहीं कर सकी ईसानगर हल्का नंबर दो हो रही चोरियों को खुलासा ना होने से अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बढ़ रहे हैं आने वाले दिनों में शुभ संकेत नहीं हैं बढ़ती सर्दी कोहरे के कोहराम में कैसे रुकेगा अपराध कहीं ना कहीं पुलिस गस्त को भी संदेह के घेरे में लाकर खड़ा करती है चोरियां व अन्य अपराध गस्त की खुल रही है ।पोल 10 दिन पहले रहुआ चौराहे पर साइकिल की दुकान पर फूकी गई नहीं दर्ज हो सका मुकदमा एप्लीकेशन कूडे की तरह फेंक दी जा रही है। वाह रे वाह ईसानगर पुलिस साइकिल खोखे की दुकान में रखे टायर ट्यूब सारा सामान जलकर राख हो गया ₹50000 का सामान फूंका गया था ईसानगर पुलिस पर दो नंबर हल्का में नहीं समझ पा रही है ईसानगर पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही और खुलासा निर्वाण टाइम्स टीम अगले कुछ दिनों में करेगा तीन-चोरियां का खुलासा।