मुंबई एयरपोर्ट पर प्राइवेट प्लेन क्रैश

मुम्बई।मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर गुरुवार को एक प्राइवेट विमान लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसल गया। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, VSR वेंचर्स लियरजेट 45 एयरक्राफ्ट ने विशाखापट्टनम से उड़ान भरी थी और मुंबई एयरपोर्ट पर भारी बारिश के बीच में लैंडिंग करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया।समाचार एजेंसी ने डीजीसीए के हवाले से बताया कि विशाखापट्टनम से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले VSR वेंचर्स लियरजेट 45 एयरकॉफ्ट वीटी-डीबीएल मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे 27 पर लैंडिंग के समय फिसल गया। विमान में छह यात्री और दो क्रू मेंबर सवार थे।डीजीसीए ने कहा कि भारी बारिश की वजह से 700 मीटर विजिविलिटी थी। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

एयरपोर्ट ड्यूटी ऑफिसर के मुताबिक, भारी बारिश के कारण एयरकॉफ्ट रनवे से फिसल गया और फिर डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।