Gorakhpur

पंजाब नैशनल बैंक ने मनाया 9 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

लखनऊ। पंजाब नैशनल बैंक, देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, ने `एक धरा, एक परिवार, एक भविष्य’ की सामूहिक आकांक्षा को समाहित करते हुए 9 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस दिवस पर पीएनबी परिवार ने एक साथ आकर सुबह सभी अंचलों और पीएनबी मुख्यालय पर आयोजित कई योग सत्रों में हिस्सा लिया जो तनाव प्रबंधन, राहत प्रदान करने की तकनीक और श्वसन के अभ्यासों पर केंद्रित थे। पीएनबी ने इस वर्ष की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग” के सार को केंद्र में रखा।

स्टाफ के सदस्यों को 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन पर बधाई देते हुए श्री अतुल कुमार गोयल, एमडी एवं सीईओ, पीएनबी ने कहा: “किसी संस्था की सतत प्रगति इसके कर्मचारियों व सिस्टम में एकता को दर्शाता है। इसलिए अपने कर्मचारियों की सामाजिक, मानसिक व शारीरिक बेहतरी की प्रतिबद्धता के साथ हम संकल्प लेते हैं कि समग्र विकास को प्राप्त करने के लिए योग को अपनी दिनचर्या का अंग बनाएंगे। “वसुधैव कुटुम्बकम” एक संस्कृत सूक्ति है जिसका अर्थ है “विश्व एक परिवार है” और यह हमारे मोटो “एक टीम , एक ड्रीम “ को भी प्रतिध्वनित करता है ।

योग सत्र में श्री अतुल कुमार गोयल, एमडी एवं सीईओ, कार्यपालक निदेशकों-श्री विजय दुबे व श्री बिनोद कुमार, मुख्य महाप्रबंधकों, महाप्रबंधकों,अंचल प्रमुखों वरिष्ठ अधिकारी और अन्य स्टाफ के सदस्यों ने हिस्सा लिया। कर्मचारियों ने अपनी पूरी क्षमता के साथ मुख्यालय अथवा वर्चुअली आयोजित कार्यक्रमों में भागीदारी की।

इस वर्ष पीएनबी के योग दिवस का आयोजन समुदाय के बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग की प्राचीन भारतीय पद्धति को अपनाने व प्रसार करते हुए सामंजस्यपूर्ण समाज बनाने की ओर एक कदम के तौर पर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!