Gorakhpur

फैशन में किसी से पीछे नहीं है पूर्वांचल-रवि किशन

गोरखपुर में लगा वस्त्रों का डिस्प्ले महाकुंभ

पूर्वांचल के साथ बिहार के व्यापारी हुए शामिल

गोरखपुर।मोहद्दीपुर स्थित रेडिशन ब्लू होटल में 9 अप्रैल को देश की अग्रणी टेक्सटाइल कम्पनियों के आधुनिक परिधानों व वस्त्रों के डिस्प्ले महाकुंभ का आयोजन पोददार टेकसटइलस के तत्वावधान में किया गया।
महाकुंभ का उद्दघाटन अभिनेता व सदर सांसद रवि किशन ने फीता काट व दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रवि किशन ने कहा कि फ़ैशन में पूर्वांचल आगे निकल चुका है, गोरखपुर एक बड़े केंद्र के रूप में उभर कर आ रहा है, पूरे पोद्दार परिवार को उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं महादेव की कृपा सदैव आप सभी पर बनी रहे।
पोद्दार टेक्सटाइल के विनीत पोद्दार ने बताया कि इस वस्त्रो के महाकुम्भ में रेमंडस के साथ अग्रणी टेक्सटाइल कम्पनी के शूटिंग- शर्टिंग एवम लक्ष्मीपति साड़ी, अभिवादन, कयान, सत्यवचन,गणेश कृपा,अनुश्री,कलाश्री साड़ी के आधुनिक परिधानों के नवीनतम रेन्ज का डिस्प्ले प्रदर्शनी लगाई गई। वस्त्रों के महाकुम्भ के आयोजक पोद्दार टेक्सटाइल के निदेशक महेश पोद्दार ने बताया कि पूर्वांचल में आधुनिक व नवीनतम फैशन के परिधानों की बढ़ती मांग को देखते हुए वस्त्रों के महाकुम्भ का आयोजन किया गया है,जिसमे गोरखपुर,बस्ती मण्डल सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के साथ बिहार के गोपालगंज, छपरा, सिवान, चंपारण व पश्चिमी पंचारण सहित कई अन्य जिलों के भी व्यापारी शामिल हुए।
विभोर पोद्दार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतिष्ठान की सुरुआत 2009 में देश की नामचिन कंपनी सियाराम सिल्क मिल्स , मुम्बई की डीलरशिप से हुई थी जो पूर्वांचल व पड़ोसी राज्य बिहार के व्यापारियों के निरंतर मिलते प्यार और सहयोग से लगातार 13 वर्षों से आपकी सेवा में तत्पर है।अंकित पोद्दार ने बताया कि वस्त्रों के डिस्प्ले महाकुंभ में आए रिटेलर भाईयो ने मनचाहे उत्पादों की बुकिंग कराई है।इस दौरान मुख्य रूप से पोद्दार परिवार के अभिवावक सुरेंद्र पोद्दार जी,अभिषेक पोद्दार,अंकुर पोद्दार,विवेक नारनोलिया, शलभ जैन,नवीन पालड़ीवाल व पियुष जैन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!