सदन में छाया रहा इसौली के विकास का मुद्दा
सामूहिक विवाह योजना को 51 हजार से बढ़ाकर करें एक लाख 51 हजार : ताहिर खान
सुल्तानपुर-हलियापुर मार्ग फोरलेन कराने की सदन में उठाई मांग
सुल्तानपुर(निसार अहमद)। विधानसभा सत्र में अति पिछड़ी विधानसभा इसौली के विकास का मुद्दा छाया रहा है। सपा विधायक ताहिर खान समय मांगते गए और अपनी मांग रखते रहे। मांग भी ऐसी रखी कि हर -जात, बिरादरी, हर धर्म के लोगों को फायदा पहुंचे। सदन में विधायक के स्तर से उठाए गए विकास पर क्षेत्र की जनता ने बधाई दी है।
इसौली से सपा विधायक ताहिर खान ने सत्र के दौरान विधानसभा में ऐसा मुद्दा उठा दिया।जिससे भाजपा सरकार सकते में आ गई है। उन्होंने मांग किया है कि मैं एक मांग करता हूं कि इतना सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 51 हजार रुपये दिया जाता है, जिसमें 35 हजार रुपये उसके खाते में जाता है। मैं आपके माध्यम से मांग करता हूं कि एक लाख 51 हजार रुपये किया जाएं और इसमें एक लाख 35 हजार रुपये उसके खाते में भेजा जाए, ताकि वह उसको बैकअप कर सके।विधायक ने कहा ये भी कहा कि दूसरी बात मैं कहूंगा कि आवास योजना के नाम पर जो फंड दिया जाता है, वह ऊंट के मुंह में जीरा है। इस रकम को भी बढ़ाया जाए। आप लोगों से निवेदन है कि दिल बड़ा करें और इसे बढ़ा कर दें,ताकि जिनके हालात बदतर है वह सही हो सके और बेहतर मकान बना सके। विधायक ताहिर खान ने कहा सीएम ने कहा कि हम मैनिफैकचैरिंग काम्प्लेक्स बनाएंगे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर और बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर, मैं कहना चाहूंगा कि हमारी विधानसभा इसौली में कट नहीं है।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बल्दीराय-बहुरावा मार्ग पर हमारे संसदीय मंत्री बैठे हुए है नोट कर ले कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कट नहीं है। आप विकास की बात कर रहें कैसे विकास होगा कि जब 50 किलोमीटर के दायरे में कट नहीं दिया गया है। हमारी अवाम भी चाहती है पूर्वांचल एक्सप्रेस पर चढ़ना तो सुलतानपुर से हलियापुर को फोरलेन कर दीजिये।फोरलेन के साथ अगर आप मैनिफैकचैरिंग हब बनाना चाहते हैं तो हमारे पास 90 किलोमीटर का बहुत बड़ा हब है आइये बनाइये वहां पर। पूर्वांचल पर चढ़ने के लिये हमारे पास कोई रास्ता नहीं है। राज्यपाल से भी मैने यह मांग किया था। हमारे क्षेत्र में बल्दीराय तहसील है लेकिन वहां रजिस्ट्री नहीं होती,वहां रजिस्ट्री आफिस बनाया जाएं ताकि हम भी मजबूत हो और सरकार को भी बल प्रदान हो। सत्र के दौरान इसौली विधायक ने कहा कि सुल्तानपुर का सबसे पुराना व्यवसाय बंधुआ कला हसनपुर का पीतल और एलमुनियम है जो कुटीर उद्योग के रूप में विकसित हुआ था, लेकिन परिस्थितियों बस यह उद्योग विलुप्त होने की स्थिति में है, इसलिए मैं मांग करता हूं कि बजट सत्र से पीतल और जस्ता उद्योग को बढ़ावा देने के लिए धनराशिआवंटित किया जाए जिससे क्षेत्र के लोगों को व्यवसाय और रोजगार को बढ़ावा मिल सके। हमारे क्षेत्र में विश्वविद्यालय, इंटर कालेज और लड़कियों के डिग्री कालेज नहीं है मेरी गुज़ारिश है कि सरकार इस पर भी ध्यान दे।