बस्ती : नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही बैनर व पोस्टर हटाना शुरू

बस्ती। नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही बैनर व पोस्टर हटे जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी बस्ती प्रियंका निरंजन व एसडीएम हर्रैया गुलाब चंद्र के आदेश के बाद जिला प्रशासन तहसील प्रशासन ने चलाया आचार संहिता का डंडा नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिले में आचार संहिता का डंडा चलना शुरू हो गया। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राजनीतिक दलों का होर्डिंग-बैनर और पोस्टर हटवाया। आदर्श आचार चुनाव संहिता लागू होने के बाद सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए राजनीतिक दलों के होर्डिंग तथा बैनर-पोस्टर हटाने का काम शुरू हो गया। नगर परिषद ने शहर में अभियान चलाकर चौक-चौराहों पर लगाए गए राजनीतिक दलों के बैनर व पोस्टर हटाकर जब्त कर लिए तो वही नगर पंचायत मुंडेरवा, गायघाट, बनकटी, गणेशपुर, नगर बाजार, कप्तानगंज, बभनान, हर्रैया, रुधौली में भी प्रशासन ने आचार संहिता का पालन कराते हुए सारे बैनर पोस्टरों को हटवाया।