Uttar Pradesh

Gonda -कच्छप गति से चल रहा सरयू पुल का मरम्मत कार्य

रुट डायवर्जन से बढ़ी लोगों की दुश्वारियां

करनैलगंज गोण्डा(रमेश पाण्डेय)। कच्छप गति से चल रहे सरयू पुल के मरम्मत कार्य से लोगों की दुश्वारियां बढ़ती जा रहीं हैं। लोक निर्माण विभाग की सुस्ती से यातायात बहाल होने में अभी भी दो माह से अधिक का समय लग सकता है। हालांकि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कार्य में तेजी लाने की बात कर रहे हैं।
गोण्डा-लखनऊ हाईवे स्थित सरयू पुल पर लोडिंग व बड़े वाहनों के आवागमन पर लगी रोक लोगों पर अब भारी पड़ रही है और महंगाई के साथ-साथ समय भी लोगों को खटकने लगा है। जिन मार्गों पर प्रशासन ने यातायात को डायवर्ट किया उन मार्गों की स्थिति बेहद खराब होने की वजह से अब करीब 60 किलोमीटर अधिक दूरी तय करके वाहनों को करनैलगंज या जिला मुख्यालय पर पहुंचना पड़ता है। सरयू पुल में बेरिंग बदलने का कार्य बेहद सुस्त एवं धीमी गति से चल रहा है। जिससे अभी 2 माह से अधिक समय लगने की प्रबल संभावना है। अभी मात्र एक पिलर में लगे हुए बेयरिंग बदली जा चुकी है और कंक्रीट के जरिए उसे मजबूत करने में 35 दिन का समय लगेगा। इसी तरह अभी दो अन्य पिलर में भी बेरिंग बदलने का काम बाकी है। जिस पर कंक्रीट की ढलाई होने के बाद 35 दिन उसके मजबूती में लगते हैं। मात्र चार पहिया सवारी वाहन एवं दोपहिया वाहनों का आवागमन सरयू पुल पर हो रहा है सरयू पुल के एक हिस्से को जैक लगाकर उठाया गया है और बैरिंग बदली गई है। वह मजबूत होने के बाद फिर दूसरे जिससे को जैक से उठाया जाएगा फिर उसमें काम शुरू होगा। करनैलगंज से लखनऊ जाने वाले वाहन करनैलगंज वाया हुजूरपुर कैसरगंज होते हुए जरवल रोड निकल रहे हैं ठीक इसी तरह लखनऊ से गोंडा आने वाले वाहन भी निकाले जा रहे हैं। जबकि प्रशासन ने करनैलगंज नारायनपुर मांझा होते हुए कैसरगंज निकलने तथा भौंरीगंज, चचरी मार्ग होते हुए करनैलगंज से शाहपुर मार्ग होते हुए रूट डायवर्ट किया था। मगर इन मार्गो की स्थिति बेहद खराब है और सिंगल रोड होने के नाते जगह जगह जाम की स्थिति बनी रहती है। इस मार्ग पर वाहन भी नहीं आ जा रहे हैं ऐसे में सभी वाहनों को करीब 60 किलोमीटर लंबी दूरी तय करके हुजूरपुर मार्ग होते हुए आना पड़ता है और उसे यात्रियों का किराया और माल का भाड़ा भी काफी बढ़ गया है।

पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता अनिल कुमार का कहना है कि जिस गति से कार्य चल रहा है उससे उसकी गति को बढ़ाया नहीं जा सकता है बेहद सावधानी पूर्वक कार्य चल रहा है और समय अधिक लग सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!