एसएसपी खीरी ने 20 दारोगाओं को इधर से उधर कर दिया।इनमें कई चौकी प्रभारी बनाए गए हैं, कुछ का कद बढ़ा!”
लखीमपुर-खीरी(एस.पी.तिवारी)अपर पुलिस अधीक्षक खीरी अरूण कुमार सिंह ने जिले में तैनात 20 दरोगाओं के तबादले किए हैं।चुनाव के बाद पुलिस महकमे में फेरबदल किया गया है, जानिए किसका कहां हुआ ट्रांसफर!
एसएसपी खीरी ने जिले में तैनात 20 दरोगाओं के तबादले किए।देर रात तबादला सूची जारी कर दी गई है।एसएसपी का कहना है कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तबादला किया गया है।
तबादला सूची के मुताबिक पुलिस लाइन में तैनात दरोगा सुनील कुमार को नीमगांव की सिकन्दराबाद पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया है।वहीं सिकन्दरबाद पुलिस चौकी के प्रभारी अभिषेक सिंह सम्पूर्णानगर भेजे गये हैं।
“तेजतर्रार दरोगा नासिर कुरेशी को मिली खजुरिया चौकी प्रभारी की कमान :”
वही संपूर्णानगर कोतवाली के तेजतर्रार दरोगा नासिर कुरेशी को एसएसपी खीरी ने खजुरिया चौकी का प्रभारी बनाया गया है बताते चलें कि नासिर कुरेशी क्षेत्र के कई थानों के हल्को में तैनात रह चुके हैं जिन्होंने अपराधियों को पकड़ने और कम करने में काफी अहम भूमिका निभाई थी उनका मानना है अपराधी का स्थान केवल जेल है और जनता को हर कीमत पर शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है।
सम्पूर्णानगर थाने पर तैनात तेजतर्रार युवा उप निरीक्षक नासिर कुरैशी को खजुरिया पुलिस चौकी का प्रभारी (संपूर्णानगर) की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई।उप निरीक्षक नासिर कुरैशी रक्तदान, पौधरोपण,गरीब असहायों की सेवा करना जैसे सामाजिक कार्य करते रहते हैं।नासिर कुरैशी सदैव अपने सामाजिक कार्यशैली के लिये चर्चा में बने रहते है उनके कार्य करने का तरीका लोगो से अलग है।चाहे किसी की मदद करना हो चाहे टूटते घर को बसाना हो या फिर किसानों के साथ मिलकर आग बुझाना हो या फिर बेजुबान पक्षियों का भी ख्याल रखना हो।वर्दी के दायित्व को पूरा करने के साथ साथ एक अच्छे समाज के निर्माण का जज्बा रखते है खाकी की जिम्मेदारियों से लेकर इंसानियत की जिम्मेदारी बखूबी निभाते है यही वजह है कि जहां भी तैनात रहते हैं वहा के लोगो के दिल मे अपनी छाप छोड़ जाते है।लोग उनके कार्य की सराहना करते हुए मिलते है।
वहीं धौरहरा कोतवाली में तैनात दरोगा यशवीर सिंह को एल आर पी (सदर) चौकी प्रभारी बनाया गया,दरोगा पवन कुमार पाठक को तिकुनियां से चौकी प्रभारी कस्बा (धौरहरा),वही उप निरीक्षक दिनेश सिंह को चौकी प्रभारी कुकरा (मैलानी) से थाना खीरी भेजा गया।उप निरीक्षक बलराम सिंह यादव को तिकुनियां से चौकी प्रभारी बेलरायां (तिकुनियां) बनाया गया।
इसके अलावा उप निरीक्षक हीरालाल रावत को संपूर्णानगर थाना से चौकी प्रभारी जेबीगंज (पसगवा) का चार्ज सौंपा गया।उप निरीक्षक अजय कुमार मिश्र को कोतवाली सदर से चौकी प्रभारी संकटा देवी (सदर कोतवाली) की कमान सौंपी गई।उप निरीक्षक अनुज शर्मा को मितौली थाने से चौकी प्रभारी मढिया बाजार (मितौली थाना) बनाएं गये।उप निरीक्षक लाल बहादुर मिश्रा को चौकी प्रभारी बांकेगंज (मैलानी) से थाना तिकुनियां भेजा गया।उप निरीक्षक साहब लाल ईसानगर थाने से चौकी प्रभारी शारदानगर (कोतवाली सदर) बनाया गया।दरोगा सुरेश चन्द्र को एल आर पी चौकी (सदर) से हटाकर चौकी प्रभारी कुकरा (मैलानी) भेजा है।उप निरीक्षक विधा सागर शुक्ला चौकी प्रभारी जेबीगंज (पसगवा) से पसगवां थाने भेजा गया।
उप निरीक्षक कृष्ण कुमार महेवागंज चौकी (सदर कोतवाली) से थाना ईसानगर भेजा गया।उप निरीक्षक सतीश चन्द द्विवेदी थाना ईसानगर से चौकी प्रभारी महेवागंज बनाया गया।उप निरीक्षक दीपक तिवारी को थाना खीरी से चौकी प्रभारी सुन्दरवल (फूलबेहड़ कोतवाली) बनाया गया।उप निरीक्षक संजीव कुमार चौकी प्रभारी सुन्दरवल (फूलबेहड़ कोतवाली) से चौकी प्रभारी बांकेगंज (मैलानी) बनाया गया।उप निरीक्षक जय प्रकाश यादव थाना निघासन से चौकी प्रभारी पढ़ुआ (निघासन कोतवाली) भेजे गए।उप निरीक्षक दीपक कुमार राय को चौकी प्रभारी पढ़ुआ से निघासन थाना भेजा गया।
एस.पी.तिवारी
sptiwaridainikbhaskar@gmail.com
Lakhimpur Kheri
9454406448
9454406307
05/04/2022