Auraiya
प्रेम प्रसंग के चलते रॉकी यादव ने भी की आत्महत्या,पुलिस मौके पर मौजूद
बिधूना/औरैया(अवधेश कुमार सिंह)।जनपद औरैया की पिछले दो दिन पूर्व बलखनडपुर निवासी छात्रा अलका ने फासी लगाकर आत्महत्या प्रेम प्रसंग के चलते की थी। उसमें मुगगपुर निवासी रॉकी यादव पुत्र वीरेंद्र कुमार यादव को अभियुक्त बनाया गया था जबकि रॉकी यादव और अलका का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते 2 दिन पूर्व बल खंडपुर निवासी छात्रा अलका ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी और उन्होंने थाने में तहरीर दी थी। की प्रेमी रॉकी यादव ने लड़की को मार डाला है इसी के चलते रॉकी यादव अभियुक्त था। आज सुबह रॉकी यादव ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घरवालों का कहना है की छात्रा के घर वालों ने फांसी लगा दी है पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप ने बताया कि राकी यादव के घरवालों ने लडकी पक्ष के तीन लोगो पर आरोप लगाया है लेकिन मौके पर फारेंसिक टीम भी आ चुकी हैं ।पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है जो भी रिपोर्ट आयेगी उसी के आधार पर कार्यवाही की जावेगी।