ग्राम सचिव ग्राम प्रधान स्कूल चलो अभियान को लगा रहे पलीता
निर्वाण टाइम्स
सिधौली सीतापुर(संवाद)। विकासखंड कसमंडा की ग्राम पंचायत दाउदपुर का विकास कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट ग्राम पंचायत दाऊद पुर के मजरा कुर्सीनपुरवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में निर्माण कार्य के अंतर्गत रेन वाटर हार्वेस्टिंग में दो लाख पच्चीस हजार से अधिक रुपयों का भ्रष्टाचार किया गया है जिसमें उच्च अधिकारियों के नाक के नीचे ग्राम सचिव ग्राम प्रधान के द्वारा बड़े पैमाने पर सरकारी पैसों का गबन किया गया है। जहां एक ओर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने की बात कर रही है वहीं पर विकासखंड कसमंडा के ग्राम प्रधान ऊंची पहुंच के चलते सरकारी पैसे का दुरुपयोग करते हैं। आपको बताते चलें ग्राम प्रधान और सचिव के बीच बंदरबांट के चलते बड़े पैमाने पर सरकारी पैसों की मलाई खा रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल स्कूल चलो अभियान को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है वही ग्राम प्रधान विद्यालय में नौनिहालों के लिए जल की उपलब्धता को दरकिनार करते हुए स्कूली बच्चों तक भ्रष्टाचार के चलते पानी नहीं मिल पायेगा इस पूरे मामले में जिला विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया मामला संज्ञान में आया है जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।