पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो

एक युवक की मौत,कुल 8 हुए घायल

बल्दीराय,सुल्तानपुर।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बुधवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां तेज रफ्तार स्कार्पियो का टायर फट गया।इससे चलती गाड़ी पलट गई। हादसे में एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मासूम समेत 8 जख्मी हुए हैं। सभी को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है।मिली जानकारी के अनुसार घटना पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 35.8 की है। जहां बुधवार को बल्दीराय थानाक्षेत्र के पारा बाजार का एक परिवार स्कार्पियो गाड़ी से लखनऊ मार्केटिंग करने जा रहा था। स्कार्पियो गाड़ी यूपी 44 बी 5200 हलियापुर से लखनऊ की ओर जा रही थी कि एकाएक पिछला चक्के का टायर फट गया और स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई।स्कार्पियो पर सवार इसरार (22)वर्ष पुत्र डॉ.आमिर निवासी पारा थाना बल्दीराय की मौके पर ही मृत्यु हो। चालक तबरेज व तौकीर पुत्रगण कौशर, समाना पत्नी तस्लीम, यूसुफ (3) वर्ष पुत्र तौकीर व तौकीर की पत्नी, सैफ (22)वर्ष पुत्र नसीम,अली (14) वर्ष पुत्र कौशर निवासी गण पारा बाजार, हम्माद (20) वर्ष पुत्र अब्दुल्ला निवासी गौराबारामऊ थाना बल्दीराय घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ भेजा गया। वही मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।