शासनादेशों का उल्लंघन कर 6 वर्षों से जमे हैं सब रजिस्ट्रार की सीट पर
कई प्राइवेट व्यक्ति भी तैनात हैं कार्यालय में लिपिक सुरेश कुमार भी वर्षों से जमे हैं इसी पटल पर
निर्वाण टाइम्स
लहरपुर सीतापुर(अ.संवाद)। क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार पंकज शुक्ला ने उप निबंधक कार्यालय लहरपुर में तैनात सब रजिस्ट्रार विनोद कुमार सिंह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को एक शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर जांच कराए जाने की मांग की है ज्ञातव्य हो कि प्रत्येक बैनामे में क्रेता विक्रेता से 2% कमीशन की अवैध धनराशि वसूली को लेकर उपनिबंधक सुजीत कुमार सिंह मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं वही उप निबंधक कार्यालय में कंप्यूटर और फाइलों के रखरखाव सहित अवैध धनराशि वसूली को लेकर कार्यालय में प्राइवेट व्यक्तियों की तैनाती भी अधिवक्ताओं बैनामा लेखकों और जन सामान्य के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है बताते चलें कि इससे पूर्व भी सब रजिस्ट्रार सुजीत कुमार सिंह के विरुद्ध भ्रष्टाचार को लेकर उपमहानिरीक्षक निबंधक तक शिकायतें की जा चुकी हैं किंतु अपनी ऊंची पहुंच और धनबल के सहारे लगातार छः वर्षों से सुजीत कुमार सिंह उपनिबंधक लहरपुर के पटल पर काबिल है जबकि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि समूह क ख एवं ग वर्ग का कोई भी कर्मचारी अधिकारी तीन वर्षों से अधिक समय तक एक ही पटल पर तैनात नहीं रह सकता है इसके बावजूद भी लगातार 6 वर्षों तक सब रजिस्टार सुजीत कुमार सिंह का उपनिबंधक लहरपुर के पटल पर तैनात रहना पूरी व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा करता है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी कई बार उपनिबंधक सुजीत कुमार सिंह की भ्रष्ट कार्यशैली को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया जा चुका है किंतु आज तक नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती प्रार्थना पत्र के बाद जिम्मेदार अधिकारियों के कान पर जूं रेंगती है या नहीं?