मारपीट में 3 महिलाओं समेत सात घायल

राखी बांधने आई दो बहनों के परिजनों पर बोला हमला

मेडिकल कराने और केस दर्ज कराने को रात से ही चक्कर लगा रहा पीड़ित परिवार

निर्वाण टाइम्स ब्यूरो

रामपुर कारखाना (देवरिया)। भाईयों को राखी बांधने घर आई दो बहनों समेत परिजनों पर मनबढ़ों ने हमला बोल आधा दर्जन लोगों को गम्भीर रुप से घायल कर दिया। रात से ही मेडिकल कराने और मुकदमा दर्ज कराने को पीड़ित परिवार थाने का चक्कर लगा रहा है।
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के सकरापार बुजुर्ग गांव निवासी दुर्गेश को राखी बांधने उसकी दो बहनें सुनीता और बिंदु बृहस्पतिवार की शाम घर आईं थी। आरोप है कि वह रात में खेत की ओर गया था। इसी दौरान गांव के ही दो युवक एक बाइक से आ रहे थे। बाइक का एक पहिया दुर्गेश के पैर पर चढ़ गया। इस पर उसने आक्रोशित होकर युवकों को और शब्द बोल दिया । दलित युवक के भला बुरा कहते ही बाइक से आए युवक नाराज होकर उसकी बेल्ट से पिटाई करने लगे। वह जान बचाने के लिए भागते हुए घर पहुंचा। आरोप है कि युवक को अपने परिजनों के साथ दुर्गेश के घर पहुंच गए। आरोपियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई शुरू कर दी। आरोपियों की पिटाई से रामपति प्रसाद 65 वर्ष, पानमति 60 वर्ष, दुर्गेश 18 वर्ष, रीमा 15 वर्ष, बिंदु 22 वर्ष, सुनीता 25 वर्ष को गंभीर चोट लग गई मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के भी कुछ लोगों को चोटें आई हैं। देर रात पीड़ित परिवार घायलों को लेकर थाने पहुंचा। मेडिकोलीगल कराने के बजाय पुलिसकर्मियों ने उन्हें सुबह आने को कह घर वापस भेज दिया। शुक्रवार की सुबह पीड़ित परिवार तहरीर लेकर थाने पहुंचा। एक बार फिर पुलिस कर्मियों ने थानाध्यक्ष के आने के बाद मेडिको लीगल कराने और मुकदमा लिखने की बात कही। थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों के कुछ लोगों को चोटें आई हैं। मेडिकोलीगल के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।