पंचायत प्रतिनिधियों के सजग प्रहरी शैलेन्द्र प्रताप सिंह: मयंकेश्वर शरण सिंह

आपके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा:शैलेन्द्र

सुल्तानपुर(विनोद पाठक)। सदस्य विधान परिषद के चुनाव प्रचार की कमान राज्य मंत्री ने संभाल ली है। चुनाव प्रचार में धार देते हुए कई स्थानों पर पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह को जिताने की अपील की। कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के सजग प्रहरी शैलेन्द्र प्रताप सिंह हैं,जो दिन और रात पंचायत प्रतिनिधियों के लिए काम करते हैं। साथ ही मुख्यालय पर सुलभ रहते हैं। ऐसे नेता को पंचायत प्रतिनिधियों को मिलकर चुनाव जिताने का काम करना चाहिए।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने जनपद अमेठी के तमाम स्थानों पर त्रिसुडी, गौरीगंज एवं जायस कस्बे में जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित किया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शैलेंद्र प्रताप सिंह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों के लिए 32 वर्षों से सुचिता, ईमानदारी और सेवा से एक नया आयाम स्थापित किया है। श्री सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास लेकर चलने के लिए कटिबद्ध हैं। आपके क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा,आप के मान सम्मान की रक्षा होगी। मैं आप सब से आवाहन करता हूं कि शैलेंद्र प्रताप सिंह की जीत,आप सब की जीत होगी। प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने लोगों से अपील की कि कभी आपके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा, अंतिम सांस तक आपकी सेवा करता रहूंगा। इसी कड़ी में पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी के नेतृत्व में सफल बैठक हुई। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। सांसद अमेठी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी, राजेश विक्रम सिंह, सोनू यज्ञसैनी एवं जनपद के क्षेत्रीय पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, नगर पंचायत सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।