आर आर पी जी कालेज की छात्रा को डॉ संजय सिंह व अमीता सिंह ने दी बधाई
अमेठी(ब्यूरो)। आगामी 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में आर.आर.पी.जी कॉलेज अमेठी की कैडेट अंडर ऑफिसर शालू मिश्रा कदमताल करती नजर आएंगी। इनका चयन गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु किया गया है।
शालू मिश्रा 18 यूपी बटालियन एवं महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है। कैडेट् शालू मिश्रा एक अधिकारी के रूप में भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं। शालू मिश्रा अमेठी ब्लॉक के धनापुर निवासी अशोक मिश्र की पुत्री हैं। वे एक साधारण किसान परिवार से हैं जिनके लिए यह एक गौरव का क्षण है। कैडेट शालू मिश्रा ने अपनी इस उपलब्धि के प्रेरणा स्रोत डॉ० संजय सिंह, डॉ० अमीता सिंह अपने कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एल श्रीनिवासन एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ओ.पी त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट डॉ० उमेश सिंह को बताया।
अपने माता पिता गुरु जन एवं समाज के सपनों को पूरा करना एवं राष्ट्र हेतु सेना को समर्पित कर देने का सौभाग्य कम ही कैडेट्स को मिलता है। शालू मिश्रा उसमें से एक है। 1986 के बाद पुनः शालू मिश्रा ने महाविद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया है । शालू मिश्रा की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता एवं पूरा महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है एवं पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। शालू की इस उपलब्धि पर पूर्व मंत्री डॉ संजय सिंह व महाविद्यालय की सचिव एवं पूर्व मंत्री डॉ अमिता सिंह ने अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और बताया है की इस कैडेट को वापस आने पर सम्मानित किया जाएगा।