सीतापुर(संवाद सूत्र)।उत्त्तरप्रदेश के सीतापुर जिले के संदना कस्बे में मंगलवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित होकर पलटे गन्ना लदे ट्रक के नीचे ट्रैक्टर-ट्रॉली, कार और पटरी दुकानदार दब गए। ट्रॉली तो पड़ोस के घर के छज्जे पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक के नीचे दबे 8 लोगों को बाहर निकाला। गंभीर हालत में सभी को सीएचसी गोंदलामऊ व मिश्रिख सीएचसी भेजा गया। सीएचसी अधीक्षक गोंदलामऊ ने एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है।
बता दें मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे सिधौली की ओर से आ रहा एक गन्ना लदा ट्रक रामगढ़ चीनी मिल जा रहा था। संदना कस्बे में थाने से करीब 100 मीटर दूरी पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली, चाय व खाने-पीने की वस्तुओं का ठेला लगाए पटरी दुकानदार और एक कार ट्रक के नीचे दब गई।
हादसा इतना भीषण था कि ट्राली सड़क किनारे वीरेंद्र के घर के छज्जे पर पहुंच गई। हादसे का पता चलते ही पुलिस और पास-पड़ोसियों की भीड़ जमा हुई। बचाव कार्य शुरू किया गया। जेसीबी मंगाकर ट्रैक्टर-ट्राली व ट्रक को हटाया गया। नीचे दबे आठ लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया है। सीएचसी अधीक्षक गोंदलामऊ डा. धीरज मिश्र ने बताया संदना के अनिल कुमार पुत्र रामकुमार को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। दूसरे घायल की हालत ठीक है। चीख-पुकार और जिंदगियों को बचाने की कोशिशट्रक पलटते ही चीख-पुकार मच गई। अफरातफरी के बीच पुलिस और स्थानीय लोग ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकालने की कोशिश में जुट गए।वहीं, हादसे का पता चला तो एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह, एसडीएम मिश्रिख अनिल कुमार भी पहुंचे। सड़क पर बिखरे गन्ने को हटाया जा रहा है।मिश्रिख अस्पताल पहुंचे घायलों की हालत ठीक है।मिश्रिख सीएचसी अधीक्षक डा. आशीष सिंह ने बताया, हादसे में घायल लवकुश, लालू व आलोक को अस्पताल लाया गया। तीनों की हालत ठीक है। इलाज किया जा रहा है।