नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सपाइयों ने दी सच्ची श्रद्धांजलि
वक्ताओं ने नेताजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला प्रकाश
सुल्तानपुर(ब्यूरो)। नेता मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पार्टी कार्यालय पर सपा जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव के संयोजन में धूमधाम से मनाई गई। नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सपाइयों ने सच्ची श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने नेताजी के द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया। साथ ही सपाइयों ने नेताजी के पद चिन्हों पर चलकर पार्टी को मजबूत करने का संकल्प भी लिया।
मंगलवार को नगर स्थित सुपर मार्केट पार्टी कार्यालय पर पहली पुण्यतिथि पर नेता मुलायम सिंह यादव सपाइयों को खूब याद आए। नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सपाइयों ने सच्ची श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने नेताजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। नेताजी के पद चोन पर चलकर पार्टी को मजबूत करना है, जिससे आने वाले समय में पार्टी लोकसभा के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर सके और चुनाव भी जीते। इस मौके पर पूर्व विधायक अरुण वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व जिला अध्यक्ष पृथ्वी पाल यादव, शिक्षक सभा के प्रदेश महासचिव एवं मंडल प्रभारी डॉ जितेंद्र मिश्रा, पिछड़ा वर्ग प्रदेश सचिव विनोद जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष अशोक वर्मा, वीरेंद्र मौर्य,जिला कोषाध्यक्ष सूर्य लाल यादव, जिला सचिव गौतम वर्मा, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष देवता दीन निषाद, शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष बब्बन यादव, वैभव मिश्रा देवेंद्र यादव, विधानसभा अध्यक्ष सत्यपाल यादव, समेत विभिन्न पदों पर आसीन एवं फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव सलाउद्दीन भाई ने किया।