Varanasi

दिव्यांग बच्चों के लिए सितारे जमीन पर‘ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का हुआ आयोजन

वाराणसी।समेकित क्षेत्रीय केन्द्र (सी.आर.सी), पुर्नवास एवं दिव्यांगजन सषक्तिकरण केन्द्र, वाराणसी द्वारा  सचिव, दिव्यांगजन सषक्तिकरण विभाग, भारत सरकार के निर्दशनुसार ‘सितारे जमीन पर‘ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन बुधवार 16 जुलाई, 2025 दोपहर 12.30 बजे आईपी सिनेमा, आईपी सिगरा शॉपिंग मॉल, विद्यापीठ रोड, शास्त्री नगर, वाराणसी-221002 में किया गया।
प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी व डा0 वीरेन्द्र कुमार, सामाजिक न्याय व अधिकारीता मंत्रालय  के विज़न अनुसार एक ऐसा समावेशी समाज का निर्माण करना जिसमें दिव्यांगजनों को समान अवसर मिलें ताकि वे सुरक्षित, सम्मानजनक जीवन का यापन कर सकें। इस सन्दर्भ में सी आर सी वाराणसी की स्थापना गई है जो कि अमरावती बहुउद्देशीय दिव्यांगजन विकास संस्थान परिसर, पंचकोशी मार्ग, खुशीपुर, वाराणसी – 221005 मे स्थित है। आशीष कुमार झा (निदेशक) सी.आर.सी वाराणसी ने इस कार्यक्रम के संदर्भ में बताया कि दिव्यांगजन भी समाज का अभिन्न अंग है, एवं आयोजनका उद्देश्य समाज में दिव्यांगता के प्रति जागरूकता, संवेदनशीलता एवं एक समावेशी समाज की दिशा में कदम बढाना है।इस कार्यक्रम को अभयदीप दिव्यांग विद्यालय, मरूई (सिंदोहरा रोड) वाराणसी के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें 50 दिव्यांग बच्चे, अभिभावक के साथ साथ  आशीष कुमार झा (निदेशक),  नमो नारायण पाठक (असिस्टेंट प्रोफेसर-विशेष शिक्षा),  तृप्ति ओझा(असिस्टेंट प्रोफेसर- वाणी वाक् चिकित्सा),  आशीष परासर,  अंशु शाही,  दिनेश जयसवाल सी आर सी वाराणसी,  अविनाश मिश्रा (प्रबंधक) अभयदीप दिव्यांग शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान आदि शिक्षक चिकित्सक, सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!