
महाकाल 11 आदमपुर बना नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन
सुल्तानपुर(निसार अहमद)।बल्दीराय क्षेत्र के नंदौली गांव के खेल मैदान पर बाबा नूर शहीद क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार को भव्य समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में महाकाल 11 आदमपुर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शाहरुख खान 11 सुल्तानपुर को 34 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।फाइनल मैच में शाहरुख खान 11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। महाकाल 11 आदमपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 96 रन बनाए। जवाब में शाहरुख खान 11 की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर केवल 63 रन ही बना सकी।इस प्रतियोगिता में जिले भर की 24 से अधिक टीमों ने भाग लिया, जिससे ग्रामीण युवाओं में खेल के प्रति उत्साह का माहौल बना रहा। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह ‘मोनू’ ने विजेता टीम को 31,000 नकद और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 21,000 नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर यशभद्र सिंह ने कहा,खेल हमारे समाज को जोड़ने और युवाओं को ऊर्जा देने का सशक्त माध्यम हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन प्रतिभाओं को उभारने का मंच देते हैं। इससे खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है और समाज में सकारात्मकता फैलती है।विशिष्ट अतिथि डॉ. शोएब मुस्तफा ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी।प्रतियोगिता का सफल आयोजन बब्बू उर्फ ब्रटली के नेतृत्व में किया गया,जबकि अंपायर की भूमिका लल्लन और असगर ने निभाई।