सीएमएस के गैर जिम्मेदराना बयान पर सुभासपा जिलाध्यक्ष विनीत सिंह गंभीर

सीएमओ से बात कर मामले को पहुंचाया शासन

जिला प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश राजभर को बताया मामले की सच्चाई

शासन ने मामले को लिया संज्ञान

शासन ने जांच अधिकारी किया नामित

एडी हेल्थ कर रहे मामले की जांच

सुलतानपुर(ब्यूरो)। बिरसिंहपुर के सौ शैय्या अस्पताल पर चल रहे आम आदमी पार्टी के धरना प्रदर्शन पर सीएमएस के गैर जिम्मेदराना बयान को सुभासपा के जिलाध्यक्ष विनीत सिंह ने गंभीरता से ही नहीं लिया,बल्कि पूरे प्रकरण की जानकारी लेते हुए सीएमओ से बात कर मामले को शासन स्तर पर पहुंचाया। साथ ही सूबे के कैबिनेट मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश राजभर से भी अवगत कराया। बताया जा रहा है कि शासन स्तर से जांच शुरू हो गई है। एडी हेल्थ इसकी जांच करेंगे।
गौर तलब हो कि सदर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत बिरसिंहपुर में सौ शैय्या का अस्पताल मौजूद है। जहां पर स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। इसी समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अस्पताल में ही धरने पर बैठ गए हैं। यहां पर सीएमएस डॉ भास्कर प्रसाद बकायदे कैमरा के सामने बोल रहे हैं कि हमारा पुतला क्यों जलाओगे,अर्थी निकालनी है, पुतला जलाना है तो सरकार और सीएम का जलाएं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सीएमएस के इस बयान को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष विनीत सिंह ने गंभीरता से लिया। पूरे प्रकरण की जानकारी सीएमओ से ली। जिलाध्यक्ष ने मामले को शासन तक पहुंचा दिया। जनपद के प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश राजभर को भी पूरे मामले से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष और सीएमओ के बीच सीएमएस के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का ऑडियो को अनादि टीवी ने कैच कर लिया। अनादि टीवी पर खबर चलने का असर यह हुआ कि शासन ने जांच लगा दी। एडी हेल्थ पूरे प्रकरण की जांच करेंगे। बताया जा रहा है कि एडी हेल्थ डॉ बृजेश कुमार सिंह चौहान रविवार को बिरसिंहपुर अस्पताल पहुंच कर पूछताछ करेंगे। एडी हेल्थ ने जांच शुरू किए जाने की पुष्टि की है।