*जिले में फूटा कोरोना बम*
सुल्तानपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सी बी एन त्रिपाठी ने अवगत कराया कि दिनांक 11 जुलाई 2020 को बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पेलियोसाइंसेज लैब लखनऊ को भेजे गए सैंपलों का परिणाम आज दिनांक 15 जुलाई 2020 को प्राप्त हुआ है, जिसमें 324 व्यक्तियों का परिणाम नेगेटिव आया है तथा 40 व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।
ग्राम नेवादा बिरसिंहपुर जयसिंहपुर सुल्तानपुर में स्थित कैंप कार्यालय-11द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में कार्यरत 34 कर्मियों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो पूर्व में कोविड-19 पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में आए थे।
पलटन बाजार कोतवाली नगर सुल्तानपुर के एक 60 वर्षीय बुजुर्ग कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो पूर्व में कोविड -19 पॉजिटिव आए अपने परिवार जन के संपर्क में आए थे।
ग्राम बीरमपुर गारापुर लंभुआ निवासी 26 वर्षीय एक गर्भवती महिला में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो वर्तमान में अपने मायके सफीपुर कोइरीपुर पी०पी० कमैचा सुल्तानपुर में है।
रामनगर कोइरीपुर चादा पी०पी० कमैचा के एक परिवार के 4 सदस्यों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो पूर्व में पॉजिटिव आए अपने परिवार के सदस्य के संपर्क में आई थी ।