Auraiya
पुलिस अधीक्षक ने झण्डा दिवस पर किया पुलिस लाइन में झण्डा रोहण
औरैया(अवधेश कुमार सिंह)।पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर आज पुलिस लाइन परिसर औरैया मै पुलिस अधीक्षक सुनीति ने झण्डा दिवस के अवसर पर झण्डा रोहण करके महानिदेशक के सन्देश को पढकर सुनाया और इस अवसर पर कर्तव्य परायणता शौर्य निष्ठा लगन के साथ कर्तव्य के लिए शपथ ली इस अवसर पर जिले के समस्त पुलिस अधिकारी गण। कर्मचारी गण उपस्थित रहे।पुलिस अधीक्षक औरैया पुलिस लाइन में झण्डा दिवस पर झण्डा रोहण करती हुई एव पुलिस जनो समबोधित करती हुई,उन्होंने अपने सम्बोधन में उपस्थित कर्मचारियों एवं अधिकारियों को अपने लक्ष्य पर अडिग रहकर पीड़ितों की समस्याओं को त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया।
Continue Reading