स्वास्तिका ने फिल्म निर्माता पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- मॉर्फ फोटो वायरल करने की मिली धमकी

बंगाली सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी ने अपनी आगामी फिल्म शिबपुर की रिलीज से पहले सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने फिल्म के सह-निर्माता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि उन्हें संदीप और उनके सहयोगियों की ओर से धमकी भरे मेल भेजे गए हैं। साथ ही, अभिनेत्री ने यह भी बताया है कि उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी भी दी जा रही है।इसको लेकर अभिनेत्री ने गोल्फ ग्रीन पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करा दी है। इसके अलावा अभिनेत्री ने ईस्टर्न इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन से भी संपर्क किया और इन धमकी भरे ईमेल की स्कैन की हुई प्रतियां भी जमा कराई हैं। एक इंटरव्यू के दौरान स्वास्तिका ने खुलासा किया कि वह शूटिंग के दौरान संदीप से मिली थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि पिछले महीने उन्हें संदीप की ओर से धमकी भरे मेल भेजे गए।अभिनेत्री ने बताया कि संदीप ने दावा किया था कि वह अमेरिकी नागरिक है और अगर वह टीम के साथ सहयोग नहीं करती हैं तो वह यूएस कांसुलेट से बात करके यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें अमेरिका का वीजा कभी न मिले। इस धमकी भरे मेल के बाद से ही स्वास्तिका ने फिल्म के किसी भी प्रकार की प्रमोशनल एक्टिविटी में हिस्सा लेना बंद कर दिया था।

अरिंदम भट्टचार्य के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले मार्च में रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया था। रिलीज की तारीख आगे बढ़ने के बाद भी अभिनेत्री को इस बारे में सूचित नहीं किया गया था। बाद में उन्हें यह जानकारी फिल्म के निर्देशक से मिली थी। इसके बाद स्वास्तिका ने अपनी उपलब्ध तारीखें टीम को भेजी थीं, लेकिन इसको लेकर उन्हें कोई पीआर या मार्केंटिंग प्लान नहीं भेजा गया।

अभिनेत्री ने आगे दावा किया कि यह केवल शुरुआत थी, क्योंकि अचानक उन्हें संदीप सरकार के एक दोस्त रवीश शर्मा का एक ईमेल मिला, जिसमें कहा गया था कि वह एक शानदार कंप्यूटर हैकर हैं और वह उनकी तस्वीरों को मॉर्फ कर उन्हें अश्लील वेबसाइटों पर अपलोड कर सकते हैं। ईमेल के साथ, उसने स्वस्तिक की दो तस्वीरें भी भेजीं जो पूरी तरह से संपादित और नग्न थीं। बता दें कि स्वास्तिका को आखिरी बारा ‘कला’ में देखा गया था। इसमें उन्होंने तृप्ति डिमरी की मां का रोल किया था।