तारिक फतेह का निधन
नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतेह का निधन हो गया. वह 73 साल के थे. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. उनकी बेटी नताशा ने निधन की जानकारी दी. तारिक फतेह के निधन के बाद बेटी नताशा ने ट्वीट किया ”पंजाब का शेर, हिंदुस्तान का बेटा, कनाडा का प्रेमी, सच्चाई का पैरोकार. न्याय के लिए लड़ने वाला. दबे-कुचलों और शोषितों की आवाज उठाने वाले तारिक फतेह नहीं रहे. उनकी क्रांति उन सभी के साथ जारी रहेगी, जो उन्हें जानते थे और प्यार करते थे.बता दें कि तारिक फतेह आए दिन टीवी डिबेट में हिस्सा लेते थे. साथ ही कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में उनके आलेख आया करते थे. पिछले कुछ समय से तारिक स्वास्थ्य कारणों की वजह से डिबेट में हिस्सा नहीं ले रहे थे. उनका इलाज चल रहा था. सोमवार की दोपहर उन्होंने आखिरी सांसें ली. निधन के बाद परिवार वालों ने जानकारी दी. तारिक फतेह का जन्म 1949 में पाकिस्तान में हुआ था. शुरुआती शिक्षा के बाद वह कनाड निकल गए थे. वहीं पर रहकर उन्होंने ऊच्च शिक्षा हासिल की और फिर कई पत्र-पत्रिकाओं में लेखन किया. तारिक फतेह कई किताबें भी लिख चुके हैं.