हृदयगति रुकने से आरोपित व्यक्ति की मौत , परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

बांसगांव/गोरखपुर। बांसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चांडी निवासी 50 वर्षीय राम सकल यादव की हृदयगति रुकने से बुधवार को मृत्यु हो गई। परिजनों ने रामसकल की मौत को स्थानीय थाना बांसगांव की पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार मान रहे हैं। मिली जानकारी से प्राप्त कुछ दिनों पहले राम सकल का उनके पड़ोसी से जमीनी विवाद को लेकर आपस में मारपीट हो गई थी जिसमें राम सकल अभियुक्त बनाए गए और उनके ऊपर 308 आईपीसी की धारा लगाई गई। परिजनों का आरोप है कि रामसकल अपने घर पर सुबह करीब 9:00 बजे खाना खा रहे थे तभी बांसगांव थाने से पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में आए जिन्हें देखकर राम सकल घर से भागने लगे। घर से कुछ दूर जाने पर रामसकल गिर गए और और बेहोश हो गए। रामसकल को स्वास्थ्य केंद्र बांसगांव पर लाया गया तो हालत गंभीर होने की बात कहकर गोरखपुर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां पर अभियुक्त रामसकल को मृत घोषित कर दिया गया। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि रामसकल की मृत्यु पुलिस की पिटाई से हुई है। इधर रामसकल के मृत्यु की सूचना पाकर गांव के लोगों ने बांसगांव कौड़ीराम संपर्क मार्ग हो घंटों जाम कर दिया जहां पर एसडीएम बांसगांव व सीओ बांसगांव सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके से पहुंचकर किसी तरह समझा-बुझाकर जाम को हटवाए। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।बताते चलें कि रामसकल की 4 बेटियां और दो बेटे हैं ।रामसकल लुधियाना में रहकर मजदूरी का काम करते थे और बीते जनवरी माह में ही घर पर आए थे। एसपी (दक्षिणी )से बात करने पर बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त हुई है उच्च कमेटी बैठा कर मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।