विपक्ष की मजबूती से डर गई है भाजपा सरकार: सुनील सिंह “साजन”

मंदिरों में पूजा-पाठ-प्रसाद वितरण और पुजारियों का पैसा बढ़ाए सरकार

पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन एवं आनंद भदौरिया ने किया जीडी गोयनका स्कूल में अगम 2023 का शुभारंभ

सुलतानपुर(ब्यूरो)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री सुनील सिंह “साजन” ने कहा कि मंदिरों में पूजा पाठ के लिए भाजपा सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि बहुत कम है। सरकार को चाहिए कि मंदिरों में इतना पैसा दे कि पूजा पाठ और प्रसाद वितरण में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी इस फैसले का पहले ही स्वागत कर चुकी है। प्रवक्ता सुनील सिंह “साजन” ने कहा कि सदन और सड़क दोनों जगह समाजवादी ने आवाज उठाई की कोरोना काल मे अभिभावकों से वसीली गई फीस को सरकार विद्यालय से वापस कराए, लेकिन सरकार को अभिभावकों की कोई चिंता नहीं है। लेकिन इतना जरूर है कि कोर्ट ने अभिभावकों के पैसे को विद्यालय से वापस करने के लिए फैसला सुनाया है।
शनिवार को जिले के प्रतिष्ठित जीडी गोयनका स्कूल में अगम 2023 का शुभारंभ सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री सुनील सिंह साजन एवं पूर्व एमएलसी आनंद भदौरिया, पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने फीता काटकर किया। राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने जीडी गोयनका के संचालक विनीत तिवारी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके द्वारा सुल्तानपुर जिले को ऐसा विद्यालय दिया गया है जो बेमिसाल है। अब बच्चों के अभिभावकों को अच्छे स्कूल में प्रवेश लेने के लिए लखनऊ या अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। अब जिले के अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश जीडी गोयनका में करा कर भविष्य उज्जवल करेंगे। पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार की रवैया तानाशाही है। तानाशाही से सरकार नहीं चलती है। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्य खत्म होने के सवाल पर उन्होंने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया, लेकिन स्पीकर द्वारा जल्दबाजी में सदस्यता खत्म किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जब बीजेपी के माननीय के खिलाफ कोर्ट का फैसला आता है तो सदस्यता खत्म करने में महीना 2 महीना लगता है, लेकिन विपक्ष के माननीय के फैसले पर आनन-फानन में कार्रवाई कर दी जाती है। निकाय चुनाव के बावत पूछे गए सवाल पर पूर्व मंत्री ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों और दलितों का आरक्षण खत्म करने पर तुली है, लेकिन सपा ऐसा करने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष से भाजपा सरकार डर गई है। आने वाले समय में इसका मुंहतोड़ जवाब समाजवादी पार्टी ही देगी। निकाय और लोकसभा चुनाव डंके की चोट पर समाजवादी पार्टी जीतेगी। प्रवक्ता सुनील सिंह साजन विनीत तिवारी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिस तरह से मैंने आपके पेट्रोल पंप का उद्घाटन कई वर्ष पहले किया था,अब कई पेट्रोल पंप हो गए हैं। उसी तरह मैं विद्यालय में प्रवेश किया हूं, विद्यालय का शुभारंभ किया हूँ, अब कई विद्यालय खोलने का शुभ आशीष दे कर जा रहा हूं। इस मौके पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव, जिला महासचिव सलाहुद्दीन, जिला उपाध्यक्ष अशोक वर्मा, जिला पंचायत सदस्य ज्ञान यादव, राजेश यादव, वरिष्ठ नेता ओपी वर्मा, युवा सपा नेता बृजेश यादव, पूर्व राष्ट्रीय सचिव हैदर हुसैन, परमात्मा यादव, पवन यादव, संदीप यादव आदि मौजूद रहे।