गोरखपुर(विनय कुमार त्रिपाठी)। गोरखपुर क्लब और स्वर एकेडमी ऑफ आर्ट कल्चर एंड स्पोर्ट्स के तत्वाधान मे स्वर की निर्देशिका अर्पिता उपाध्याय द्वारा 25 दिनों का वर्कशॉप कराया गया और आखिरी दिन ग्रैंड इवेंट गरबा डांडिया उत्सव ऑर्गेनाइज किया गया। शनिवार को गोरखपुराइट्स ने गरबा और डांडिया की थाप पर नृत्य किया। गणेश वंदना और मां दुर्गा की आरती से गरबोत्सव का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि में पीयूष बंक सचिव गोरखपुर ,डॉक्टर सत्या पांडे पूर्व मेयर द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
आरती के बाद अभिव्यक्ति की चिर-परिचित सिग्नेचर ट्यून बजी जिससे पूरा पंडाल डांडिए की खनक से गूंज उठा। प्रतिभागियों ने अपने सर्कल पर गरबा शुरू किया, तो जनरल सर्कल में भी शहरवासियों ने गरबा खेला। किसी ने राजस्थानी जैकेट पहनी तो कोई गुजराती ट्रेडिशनल ड्रेस में गरबा की नजर आया।
गरबा के साथ ही यहां आने वालों ने फूड जोन में पहुंचकर जायकों का लुत्फ उठाया। उत्सव के हिस्से के रूप में उपवास करने वालों के बीच फलाहारी व्यंजन और प्रसाद वितरित किए गए।
कार्यक्रम का आयोजन गोरखपुर क्लब और स्वर- द सोल ऑफ म्यूजिक द्वारा ऐशपरा गेम्स् एंड ज्वेल्स व सुमंगल बनारस के सहयोग से सकुशल सम्पन हुआ।