विधायक के साथ सीएमओ ने ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर मरीजों का जाना हाल

बिलसंडा/ पीलीभीत। बिलसंडा क्षेत्र के कई गांव में में संक्रामक बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिए। बिलसंडा क्षेत्र के कई गांव में भारी संख्या में लोग बुखार से पीड़ित हैं। बिलहरा गांव में हुई मौतो की खबर जैसे ही अखवारों में प्रकाशित हुई तो स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया। स्वास्थ्य विभाग की कई टीमो ने गांव गांव पहुंचकर चेकअप करना शुरू कर दिया यहां तक की पीलीभीत से सीएमओ आलोक कुमार क्षेत्रीय विधायक विवेक वर्मा के साथ गांव में पहुंचे और उन्होंने घर-घर जाकर मरीजों का हाल जाना बताते हैं कि सुबह से ही सीएमओ आलोक कुमार एवं विधायक विवेक वर्मा बिलहरा गांव पहुंचे और वहां जाकर लोगों से बीमारी के बारे में जानकारी जुटाई घर-घर जाकर लोगों से पूछताछ की जो लोग बीमार थे।उनको दवाई मौके पर दवाइयां दिलाई। बताते हैं कि विधायक विवेक वर्मा के साथ सीएमओ मरैना, रामपुर बसंत, मकरंदपुर सहित कई गांव में पहुंचे और उन्होंने गली-गली घूम कर पूरे गांव में मरीज का हाल जाना और उन्हें दवाइयां वितरण कराई एवं लोगों को बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति बीमार है तो तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लापरवाही बिल्कुल न दिखाएं।

मेरे विधानसभा क्षेत्र के मरेना रामपुर सहित कई गांव में मलेरिया बुखार की शिकायत मिल रही थी इसीलिए जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों को गांव भेजा गया। टीम में मरीजों के सैंपल लेकर जांचकर मौके पर ही उन्हें दवाई भी वितरण की जा रही है। मैं खुद मरीज का हाल जानने के लिए गांव पहुंचा हूं।

विधायक विवेक वर्मा