
कसया/ कुशीनगर ।नगर के कुशीनगर रोड पर बृहस्पतिवार को लोहिया पुल के समीप दो बाइकों को आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से निरीक्षण कर लौट रहे डीएम कुशीनगर ने रुककर घायलों को अपने स्कार्ट की गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। डीएम के इस मानवीय कृत्य की नगर में काफी सराहना हो रही है।
अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र लोहझार निवासी विश्वजीत कुमार (23)ने बाइक से कसया किसी कार्य के लिए आ रहे थे कि कसया नगर के कुशीनगर रोड पर लोहिया पुल के समीप आमने से आ रहे बाइक सवार सूरज खरवार निवासी कसया की बाइक से आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उसी समय हाटा से निरीक्षण कर जिला मुख्यालय के लिए लौट रहे डीएम कुशीनगर विशाल भारद्वाज ने घटना पर जुटी भीड़ को देखकर गाड़ी रुकवाकर नीचे उतर गए । घायलों के प्रति दरियादिली दिखाते हुए डीएम ने अपनी स्कार्ट की गाड़ी से दोनों घायलों को सीएचसी कसया भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डीएम के इस मानवीय कृत्य को लेकर नगर में काफी चर्चा हो रही है। घायलों को इस भीषण ठंड में भी जिले के आला अधिकारी के द्वारा खुद घायलों को अपने गाड़ी से अस्पताल भेजवाया।