मारपीट में घायल युवक की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा, घण्टों मार्ग किया जाम

निर्वाण टाइम्स
संदना सीतापुर(चन्द्रभान सिंह)। संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शख्स जो मारपीट के दौरान गंभीर अवस्था में घायल हो गया था उसकी आज 12 दिन बाद मौत हो गई जिस के शव को रखकर ग्रामीणों ने सिधौली मिश्रीख मार्ग 4 घंटे तक जाम रखा एडिशनल एसपी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने खोला जाम।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राघवेंद्र सिंह पुत्र सुखलाल सिंह निवासी ग्राम बरगदिया उम्र 52 वर्ष सरोसा मोड स्थित ध्रुव सिंह की आटा चक्की पर महावर वेतन पर कार्य करता था काफी महीनों से पूरा वेतन न मिलने को लेकर मालिक और नौकर में आपस में झगड़ा हो गया जिससे ध्रुव सिंह ने तैश में आकर राघवेंद्र सिंह के ऊपर बांट से से प्रहार कर दिया जिससे राघवेंद्र सिंह का सर फट गया और गंभीर चोट आई रात में ध्रुव सिंह प्राथमिक चिकित्सा कराने के बाद घर पर छोड़ कर भाग गया नाजुक हालत देखते हुए परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोंदलामऊ ले गए जहां पर हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें सीतापुर रेफर कर दिया गया सीतापुर में हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें बदलापुर चिकित्सालय लखनऊ रेफर किया गया जहां पर बीती रात उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई मृतक की पत्नी पूजा सिंह ने बताया 19 फरवरी को हमारे द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी पुलिस ने छोटी मोटी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था हम लोग लगातार थाने के चक्कर काट रहे थे लेकिन पुलिस द्वारा ध्रुव सिंह पर कोई कार्यवाही नहीं करी गई जिसके चलते हमने मृतक के शव को रखकर रोड जाम किया है स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर संदना थाना नैमिष थाना और मछरेहटा थाना की पुलिस तैनात थी एडिशनल एसपी दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा परिजनों और ग्रामीणों को समझाने पर शव को हाईवे से हटाया गया मौके पर सीईओ मिश्रिख सुशील यादव शोभित कुमार प्रभारी थाना संदना नैमिष मिश्रिख आदि मौजूद रहे।