हुसैन की शहादत पर ताजिया का जुलूस निकाल मनाया गया मुहर्रम का त्यौहार
कुशीनगर। जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत के नगर पंचायत खड्डा व नगर पंचायत छितौनी क्षेत्र के के तमाम गांवों में इस्लामिक प्रथम माह में प्रथम मुहर्रम का त्योहार इमाम हुसैन की शहादत पर ताजिया का जुलूस निकाल कर मनाया गया। जिसमें मुस्लिम भाईयों के साथ हिन्दू भाईयों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। नगर पंचायतों के तरफ से जुलूस में शामिल आवाम के लिये ठण्डे जल की व्यवस्था की गयी थी। वहीं जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने में खड्डा व हनुमानगंज पुलिस पूरी मुस्तैदी से जुटी रही उलेखनीय है कि इस्लाम का पहले महीने की शुरुआत है। यह माह इस्लामिक नववर्ष भी है। इसी माह में इमाम हुसैन के सजदा पर शोक मनाते हैं और मुसलमान प्रतीकात्मक रुप से ताजिया का जुलूस गाजे बाजे व डीजे के साथ पारंपरिक ढंग से निकालते है। इसी क्रम में नगर पंचायत में भी ताजिया का जुलूस निकाला गया। जिसमें सद्दाम नेतृत्व में टीम इण्डियन आखाड़ा के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते हुए सकुशल भ्रमण कराया। उक्त ताजिया नगर पंचायत खड्डा के कस्बा भ्रमण जटाशंकर पोखरा, आज़ाद चौक, गल्ला मंडी, फ़ल मंडी होते हुए थाना रोड से फार्म मुहल्ला, सुभाष चौक होते हुए तहसील रोड से स्टेट बैंक रोड होते हुए कर्बला में जाकर संपन्न हुआ। इस दौरान थानाध्यक्ष खड्डा अनिल कुमार सिंह,एस आई शर्मा सिंह यादव, अखिलेश कुमार यादव सहित तमाम पुलिसकर्मी, उपजिलाधिकारी खड्डा ऋषभ पुण्डीर, तहसीलदार खड्डा महेश कुमार अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा सभासद प्रदीप कुमार सिंह, बिनोद कुमार यादव,प्रिंस कुमार मद्धेशिया, प्रदीप गुप्ता, रोहित श्रीवास्तव, पवन मध्देशिया सहित क्षेत्रीय व नगर के हजारों हजार की संख्या में मुस्लिम हिन्दू भाई उक्त मौके पर मौजूद रहे और साथ ही साथ ताजिया मेले में झुला आदि सहित अनेकों प्रकार के खेलने वाले आइटम लगे हुए थे। मिठाई और टीपटाप की दुकानें खुब सजी हुई थीं।