अंधविश्वास का खौफनाक खेल: कब्र से निकाल ली बच्ची की लाश

पटहेरवा/कुशीनगर। तंत्र-मंत्र के अंधविश्वास में फंसे चार लोगों ने एक खौफनाक खेल खेला। पटहेरिया कब्रिस्तान में दफन 10 वर्षीय मासूम गुलफसा की लाश को उसकी मां और मौसी ने जीजा व एक अन्य साथी के साथ मिलकर कब्र से निकाल लिया। आरोपियों का दावा था कि तंत्र-मंत्र से बच्ची को फिर से जिंदा किया जा सकता हैलेकिन रात के सन्नाटे में जैसे ही किसी व्यक्ति के आने की आहट हुई, चारों आरोपी डरकर बच्ची की लाश वहीं छोड़कर फरार हो गए।घटना की जानकारी तब सामने आई जब पुलिस ने 100 मीटर दूर बंद पड़े मोबाइल टावर के पास झाड़ियों में बच्ची की लाश बरामद की। पुलिस को वहां से दो बुर्का, एक साड़ी और तंत्र-मंत्र का सामान भी मिला।क्षेत्राधिकारी तमकुही राकेश प्रताप सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं ।बच्ची की मां जुबैदा खातून,मौसी सुबैदा खातून,होने वाला जीजा तबारक अंसारी सहयोगी शुगनु खां में शामिल हैं।पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहना था। यह घटना अंधविश्वास की उस भयावह तस्वीर को सामने लाती है, जो इंसान को अपराध की हद तक ले जाती है।थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने बताया कि चारों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।