एनसीसी का मुख्य उद्देश्य एकता और अनुशासन- ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत

गोला/गोरखपुर(शैलेश पांडेय)।खजनी कस्बा के श्रीमती द्रोपदी देवी त्रिपाठी पीजी कालेज कालेज रूद्रपुुर में 45 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 167 में शुक्रवार को नौवें दिन एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत ने निरीक्षण किया और कैडेटों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य युवाओं को ईमानदार नागरिक बनाने के साथ-साथ अफसर के गुण तथा कुशल नेतृत्व प्रदान करना है। आज देश में एनसीसी के कुल कैडेटों की संख्या सत्रह लाख से ज्यादा है आखिरी दिन एनसीसी कैडेटों के बीच ड्रिल, फायरिंग, एक्सटंपोर स्पीच, क्विज कंप्टीशन, फायरिंग कंप्टीशन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई।प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कैडेटों को ग्रुप कमांडर ने पुरस्कृत भी किया। अंत में कैंप कमांडेंट व सीओ कर्नल एके दीक्षित ने कैडेटों को कैंप में मिले ज्ञान व प्रशिक्षण का प्रयोग अपने व्यवहारिक जीवन में करने की सलाह दी। कैंप एड्जूटेंट कैप्टन मोहित कुमार, कैप्टन शशिमौलि त्रिपाठी, कैप्टन प्रभात कुमार चतुर्वेदी, ले. सूरज कुमार, चीफ आफिसर अजय कुमार शुक्ल, केयरटेकर ममता तिवारी, शिरीन आजमी, एसएम मानबहादुर खामचा, ट्रेनिंग जेसीओ रूद्रबहादुर, शिवेंद्र त्रिपाठी, संजय प्रजापति, दयानंद, मनोरंजन तिवारी आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।