आग का गोला बनी चलती कार, बीच बाजार धू-धू कर जली

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के एटा में बीच बाजार में रविवार की दोपहर चलती कार में आग लग गई। थोड़ी ही देर में कार आग के गोले में तब्दील हो गई। उसमें सवार लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं आग की विकरालता को देखकर राहगीर और आसपास के दुकानदार दुकानें बंद कर भाग खडे हुए। फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।घटना रविवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे अलीगंज नगर की है। मैनपुरी निवासी संजय अपने मित्र रत्नेश निवासी मोहल्ला दरीवा आगरा रोड मैनपुरी की ट्राइबर कार से अपनी मां राजवती एवं बच्चों के साथ फर्रुखाबाद के ढाई घाट पर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। वह अलीगंज के गौतमबुद्ध स्कूल के पास पहुंचे कि अचानक इंजन में आग लग गई। आग की तीव्रता इतनी थी कि कुछ सेकंड में ही इसने कार को पूरी तरह से चपेट में ले लिया।

इससे पहले ही कार सवार सभी लोग उतरकर दूर भाग गए। वहीं भयंकर आग की लपटें उठती देख आसपास के दुकानदारों ने दुकानों के शटर गिराए और सुरक्षित स्थानों पर दूर चले गए। आसपास मौजूद राहगीरों ने भी वहां से दूर हटने के लिए दौड़ लगा दी। घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को दी गई। इस पर टीम मौके पर पहुंची और कुछ देर में आग पर काबू पा लिया। संजय ने बताया, संभवत: तारों में शॉर्टसर्किट से आग लगी है।