हॉस्पिटल में नही मिला इलाज तो सर पटक पटक कर रोने लगा पुजारी
हंगामे के वाद डॉक्टर ने किया भगवान श्री कृष्ण लड्डू गोपाल जी के हाथ का प्लास्टर
आगरा।लड्डू गोपाल श्रीकृष्ण जी का टूटा हाथ तो पुजारी ले पहुँचा जिला अस्पताल। जिला अस्पताल में बमुश्किल हुआ भगवान का उपचार।।
ताजनगरी आगरा में एक अजब गजब मामला सामने आया।। थाना शाहगंज क्षेत्र अंतर्गत खेरिया मोड़ खवासपुरा स्थित पथवारी देवी मंदिर में पंडित लेखराज आज 5 बजे लड्डू गोपाल भगवान श्री कृष्ण को पूजा अर्चना के लिए तैयार कर रहे थे ।। तभी भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा उनके हाथों से छूट कर धरती पर गिर गई, जिससे लड्डू गोपाल जी का हाथ टूट कर अलग गिर गया ।। यह देखकर पुजारी बेहोश होकर धरती पर गिर गया और रोने चिल्लाने लगा तथा मूर्ति को लेकर जिला अस्पताल साईं की तकिया पहुंच गया ।। जहां पर पुजारी ने डॉक्टरों के कहने से पर्चा भी बनवा लिया लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई ।। जिसकी सूचना संजय जाट राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं बृजेश भदोरिया को हुई ।। हिंदू महासभा के पदाधिकारी अपनी टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए तथा डॉक्टर से वार्ता की लेकिन कोई भी डॉक्टर लड्डू गोपाल का इलाज करने को तैयार नहीं हुआ ।। जिसको लेकर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल के गेट पर जिला अस्पताल द्वारा बनाया गया पर्चा एवं मूर्ति को लेकर बैठ गए, तब सीएमएस अशोक कुमार अग्रवाल द्वारा हिंदू महासभा के पदाधिकारियों एवं पुजारी को अपने रूम में बुलाकर स्वयं भगवान श्री कृष्ण की हाथ का प्लास्टर कर इलाज किया ।। तब जाकर पुजारी शांत होकर हॉस्पिटल से मंदिर वापस लौट गए तथा मूर्ति को पुनः स्थापित किया ।। जिसका वीडियो फोटो शोषल मीडिया में वायरल हुआ है कि क्या भगवान की मूर्ति का भी डॉक्टर इलाज कर सकता है और उस पुजारी की भक्ति के भी चर्चे इस वीडियो से हो रहे है कि उनके लड्डू गोपाल का हाथ टूट गया तो वो उन्हें लेकर इलाज कराने अस्पताल पहुंच गए और जबतक डॉक्टर ने भगवान श्री कृष्ण यानी लड्डू गोपाल की मूर्ति के हाथ का प्लास्टर नही किया तब तक उन्हें चैन नही आया ।