वाराणसी
बुनकरों के बद्तर हालात का मानवता के आधार पर प्रधानमंत्री लें संज्ञान,बिजली दरों के फ्लैट रेट की मांग के विषय पर काशी के सांसद करें हस्तक्षेप
वाराणसी ( कृष्णा पंडित) ।कोरोना महामारी के समय बुनकरों की स्थिति अत्यंत दयनीय,बढ़ी बिजली दरों से हालात होंगे और खराब
काशी के बुनकरों की मांगों के समर्थन मे उतरा क्रांति फाउंडेशन,लिखा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को लिखी पाती
काशी के बुनकरों की बिजली दरों मे फ्लैट रेट की मांग को अब सामाजिक संस्थाओं का भी समर्थन धीरे धीरे कर मिलना शुरू हो गया है। इसी क्रम मे बुनकरों की मांगों के समर्थन मे आये सामाजिक संस्था क्रांति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधान परिषद स्नातक प्रत्याशी ई०राहुल कुमार सिंह ने माननीय प्रधानमंत्री व काशी के सांसद श्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर इस विषय पर मानवता के आधार पर विचार करने की अपील की है।श्री सिंह ने बताया कि काशी मे बुनकरों की हालत किसी से छुपी नहीं है।कोरोना महामारी के कारण बुनकरों की कमर टूट गयी है तथा कई बुनकर भूखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं।
कोरोना महामारी के कारण लगे लाकडाउन के दौरान कई बुनकरों की अपना काम छोड़कर सब्जी व अन्य सामान बेचने की हृदयविदारक तस्वीरें पूरे काशी ने देखी है। गरीबी लाचारी पन के साथ लोगों के दरवाजे पर दस्तक दे रही है इन बद्तर परिस्थियों मे जब काशी के बुनकर को सरकार से राहत की उम्मीद थी उस समय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ी बिजली दरें कर्जे मे डूबे बुनकरों के ऊपर भयंकर बोझ बन गयी हैं।हालात ये हैं कि बुनकर बिजली दरों मे फ्लैट रेट पुन: लागू करने तथा दिसंबर तक का बकाया बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं।इन बद्तर हालातों मे जबकि सरकार को इनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए उस समय प्रदेश सरकार ने बुनकरों पर भयंकर आर्थिक बोझ थोप दिया है।
श्री सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी जो काशी के सांसद भी हैं,इस विषय पर मानवता के आधार पर संज्ञान लें तथा इस विषय पर हस्तक्षेप कर उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ जी से बुनकरों की मांगों के संबंध मे विचार करने को कहें।
श्री सिंह ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी स्वयं कह चुके हैं कि सरकार काशी के बुनकरों का ध्यान रखेगी।इस कारणवश काशी का बुनकर समाज माननीय प्रधानमंत्री व अपने सांसद की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है।श्री सिंह ने उम्मीद जताते हुए कहा उन्हें पूरा यकीन है कि बुनकरों के बद्तर हालातों को देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री व काशी के सांसद श्री नरेंद्र मोदी जी अवश्य ही बुनकरों की मांगों के विषय मे संज्ञान लेकर बुनकरों के पक्ष मे आवश्यक कार्यवाही करेंगे।