चाकूबाजी की घटना निकली फर्जी

शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने गिरने के बाद लगाया चाकूबाजी का इल्जाम

 

गुलहरिया/ गोरखपुर।गोरखपुर थाना गुलरिया के अंतर्गत मदरहवा पर दुकान करने वाले अकरम पुत्र आलम उम्र 22 साल गुलहरिया थाने का निवासी है ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधान के घर के सामने अंडे की दुकान पर तीन से चार लोगों की संख्या में बदमाशों ने उसे चाकू मार दिया घटना के संबंध में जब पूरी जानकारी ली गई तो आरोप पूरी तरीके से निराधार निकला गुलहरिया थाने की पुलिस मौके पर तत्काल पहुंची और पूछताछ की अकरम के बताने के अनुसार उसका 5000 और उसका मोबाइल छीना गया है जबकि इस घटना में कहीं सत्यता नजर नहीं आ रही है।